https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 3 अगस्त 2018

जबलपुर सांतरागांधी के स्टॉपेज पर रेलवे बोर्ड ने लिया संज्ञान



छग नेता प्रतिपक्ष के लिखे पत्र से ठहराव पर बनी सम्भावना
अनूपपुर। रेलवे बोर्ड के पूर्व घोषित जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस के अनूपपुर स्टॉपेज के बजाय
शहडोल रेलवे स्टेशन स्टॉपेज पर रेलवे द्वारा किए गए ठहराव तथा इस स्टॉपेज पर छग के नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंह देव द्वारा की गई आपत्ति तथा रेल मंत्रालय को लिखे गए पत्र के बाद अब रेलवे बोर्ड हरकत में आ गई। जहां आनन फानन में रेलवे बोर्ड ने इसपर गम्भीरता दिखाते हुए पूर्व प्रस्तावित अनूपपुर स्टॉपेज पर अपनी यथा स्थिति निर्णय जाहिर की है। रेलवे सूत्र बिलासपुर के अनुसार इसपर मंत्रालय ने दो टूक में कहा है कि जब पूर्व में अनूपपुर को स्टॉपेज के लिए घोषित किया गया था तो बाद में यह शहडोल कैसे शामिल हो गई। सूत्रों का मनना है कि  रेलवे बोर्ड द्वारा लिए गए आपत्ति के बाद सम्भावना है कि रेलवे जल्द ही अनूपपुर स्टॉपेज की घोषणा कर सकती है। विदित हो कि जबलपुर-सांतरागाछी साप्ताहिक हमसफर एक्सप्रेस का शुभारंभ गुरूवार को जबलपुर से हुआ था। जिसके ठहराव के लिए पूर्व से ही रेलवे बोर्ड द्वारा अनूपपुर स्थान घोषित किए गए थे। लेकिन सांसद द्वारा नियुक्त रेल सलाहकार सदस्य ने बैठक में संभाग का हवाला देकर इसका ठहराव अनूपपुर से हटाकर इसकी जगह शहडोल को करवा दिया था। जिसपर छत्तीसगढ़ नेता प्रतिपक्ष ने अनूपपुर सहित छग के १४ विधानसभा क्षेत्रों का हवाला देते हुए पूर्व तयानुसार इस गाडी का स्टापेज जब अनूपपुर था तो इसे बदला क्यों गया? पर रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अपना विरोध दर्ज कराया था। इसमें नेता प्रतिपक्ष श्री सिंह देव ने अपने पत्र में लिखा है कि अनूपपुर छग. का प्रवेश द्वार कहलाता है। यहां छग. के उत्तरी क्षेत्र सरगुजा संभाग जिसके अंतर्गत कोरिया, सूरजपुर, रामानुजगंज, बलरामपुर, सरगुजा तथा जशपुर जिले आते हैं। इनमें कुल १४ विधानसभा क्षेत्र हैं।

1 टिप्पणी:

  1. Jabalpur santragachi humsafar ka ANUPPUR JN me stoppage agar durga puja se pehle ho hoe to Amarkantak,ambikapur,mainpat jane wale tourists ko fayda hoga. Koi updates he anuppur mein stoppage ko lekar?

    जवाब देंहटाएं

कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता,जनता समय - समय पर स्वत: स्फूर्त सांस्कृतिक आन्दोलन किया- प्रेमभूषण जी महाराज

योग्यता ईश्वर प्रदत्त आशीर्वाद है, थोपी नहीं जा सकतीं पत्रकारो के सवालो के जबाब में कहीं  अनूपपुर। कौन धीरेंद्र शास्त्री मैं नहीं जानता। भार...