https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 1 अगस्त 2018

भालू के हमले से 12 बकरी सहित 3 व्यक्तियों की मौत, एक गंभीर



अनूपपुर। जिले के अंतिम छोर पर स्थित वेंकटनगर से 10 किमी दूर स्थित ग्राम पंचायत लहसुना के  गोड़पसरी के जंगल आरएफ क्रमांक 253 में 31 जुलाई की रात ऊंट और भेड़ चराने वाले दल पर भालू ने हमला कर दिया, जिसमें दल के 2 व्यक्ति और एक महिला एवं १२ बकरी की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। दल के प्रमुख भारमल रव्वारी ने बताया कि वे गुजरात से अपनी जीवकोपार्जन करने के साथ-साथ भेड व बकरी चराने आए हुए थे। जहां 31 जुलाई की शाम को सरईपानी थाना गौरेला से लहसुना के जंगल मे रात्रि लगभग २ बजे विश्राम करने तंबू लगाकर सो रहे थे, जहां अचानक एक भालू ने हमारे दल के साथियों पर हमला कर दिया जिसमें चेलाराम रव्वारी पिता बन्नो रव्वारी उम्र 48 वर्ष, नाकी रव्वारी पति चेलाराम रव्वारी उम्र 45 वर्ष, मेरा रव्वारी पिता नारायण रव्वारी उम्र 35 वर्ष तीनो निवासी लाखापर थाना अनजार जिला भुजकक्ष गुजरात की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राघा रव्वारी उम्र 45 वर्ष को गंभीर हालत में बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना भारमल रव्वारी द्वारा पुलिस सहायता केन्द्र वेंकटनगर में दी गई, जिस पर चौकी प्रभारी रविकांत शर्मा द्वारा प्रधान आरक्षक सुरेश कोरी, आरक्षक अब्दुल कलीम के साथ घटना स्थल पहुंच शव का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया जहां पीएम उपरांत शव परिजनो को सौंप दिया गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्राधिकारी सुरेश बहादुर सिंह, सहायक वन परिक्षेत्राधिकारी रावेंद्र सिंह सिकरवार, बीटगार्ड सतीश कुमार बैगा, बी.एल. रजक, सर्पप्रहरी शशिधर अग्रवाल सहित ग्राम पंचायत लहुसना के सरपंच शुभलाल मरकाम भी घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण कर कार्यवाही पूर्ण की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...