https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 मार्च 2018

आग लगने से घर जलकर हुआ खाक

अनूपपुर थाना बिजुरी अंतर्गत नंदगांव डोला में ५ मार्च की रात लगभग 9 बजे जयपाल पाव के घर मे अचानक आग लग गई। जिससे पूरा घर जलकर खाक हो गया। जानकारी के अनुसार नंदगांव डिप्लेयरिंग क्षेत्र में होने के कारण यहां का जलस्तर नीचे चला गया है, जिसके कारण कुआं और नलों से पानी नही आने के कारण आसपास के लोगो ने घर मे उपयोग के लिए रखे पानी से आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। जिसके बाद आग लगने की सूचना नगर पालिका व थाना रामनगर थाने को दी गई। जहां मौके पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने और आग पर काबू पाने के बीच फायर ब्रिगेड का पानी खत्म हो गया, जिसके बाद भाजपा जिला उपाध्यक्ष लवकुश शुक्ला द्वारा बगल से स्थित डॉक्टर मोटवानी से फोन कर उनके पंप हाउस से फायर ब्रिगेड में पानी डलवाया गया। इस बीच रामनगर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद स्थानीय निवासियो एवं पुलिस की मदद से आग पर काबू पाया गया। वहीं इस घटना के बाद जानकारी एसडीएम कोतमा को दी गई। जिसके बाद ६ मार्च की सुबह पीडित परिवार को मुआवजा दिलाने हेतु पटवारी राजीव सिंह परिहार द्वारा स्थल का निरीक्षण कर पंचनामा तैयार किया गया। वहीं इस घटना में 1 से डेढ लाख के नुकासन होने की संभावना बताई जा रही है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...