https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 1 मार्च 2018

हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा निर्विघ्न संपन्न

अनूपपुर। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा संचालित हायर सेकेण्डरी की हिन्दी विशिष्ट विषय की परीक्षा जिले में निर्विघ्न संपन्न हुई, आज प्रथम दिन सम्पन्न हायर सेकेण्डरी परीक्षा में कुल ६८९९ विद्यार्थियों को शामिल होना था, जिसमें से ६६५५ विद्यार्थी परीक्षा में बैठे। इसी तरह हायर सेकेण्डरी व्यावसायिक की भी हिन्दी विशिष्ट की परीक्षा संपन्न हुई। जिसमें ४३ विद्यार्थियों में से ४० विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। जिला शिक्षा अधिकारी यू.के. बघेल ने परीक्षा केन्द्र शॉ. मॉडल उ.मा.वि. अनूपपुर, शा. कन्या उ.मा.वि. अनूपपुर एवं शा. उ.मा.वि. दमेह$डी का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान नकल प्रकरण निरंक रहा। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...