अनूपपुर। कोई भी औद्यागिक प्रतिष्ठान
सर्वश्रेष्ठ सुरक्षा मानकों को अपनाकर ही
आदर्श कार्य संस्कृति का निर्माण कर सकता है। शून्य दुर्घटना लक्ष्य के साथ विकास
हमारा मूलमंत्र है। संयंत्र में कार्यरत हर व्यक्ति के लिए सर्वोपरि प्राथमिकता
सुरक्षा ही है।'' हिंदुस्तान
पावर के मुख्य सलाहकार (ताप विद्युत संयंत्र परिचालन) वीके रेड्डी ने राष्ट्रीय
सुरक्षा सप्ताह के समापन समारोह में यह कहा।
उन्होंंने कहा कि जोखिम आकलन की कारगर
प्रणाली का विकास सुरक्षा प्रबंधन का पहला सूत्र है। संबद्घ प्रावधानों और
प्रक्रियाओं के सौ फीसदी अनुपालन के प्रति हम प्रतिबद्घ हैं। कार्यक्रम में मुख्य निर्माण प्रबंधक डीपी
सिंह ने कहा कि सुरक्षा सिर्फ किसी एक विभाग की जिम्मेवारी नहीं है, कोई भी व्यक्ति
सुरक्षा चूक के प्रति ध्यान खींच सकता है।
प्रेसिजन, शिवगंगा, पीसीआई, शिवशक्ति, गुलजार, सिस्कॉन समेत विभिन्न कंपनियों की
भागीदारी से आयोजित सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम के दौरान सुरक्षा थीम पर के्रंद्रित
क्विज, पोस्टर
प्रतियोगिता, सेफ्टी
मॉडल प्रदर्शन, स्लोगन-कविता
लेखन, व्याख्यान
प्रतियोगिता और हाउसकीपिंग कंपीटिशन आदि जैसे विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया
गया। इनमें अधिकारियों, कामगारों
और बालभारती स्कूल के बच्चों ने ब$ढ-च$ढकर हिस्सा लिया।
सुरक्षा चौकसी के लिए कामगार और अधिकारीयो को पुरस्कृत किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें