https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 मार्च 2018

कोतमा नगर में लगता लाखो का दांव, पुलिस बनी उदासीन

कोतमा। कोतमा नगर सहित आसपास के क्षेत्रो में जुआडियो द्वारा फड लगाकर जुआ खेलवाया जा रहा है। जिसके का कारण नगर सहित ग्रामीण क्षेत्र के युवा इस खेल में पैसा कमाने के चक्कर में अपराधिक गतिविधियो में भी संलिप्त हो रहे है। जानकारी के अनुसार शाम होते ही ग्राम बुढ़ानपुर के जंगलो मे, पुरानी बस्ती पीपल चौक के नीचे, जुआ फड के संचालित होने की खबरे मिल रही है। जहां जुआडियो द्वारा प्रतिदिन लाखो का दाव लगा रहे है।   वहीं इस खेल के संचालित होने की जानकारी पुलिस को होने के बावजूद इस ओर किसी तरह का ध्यान नही दिया जा रहा है। जिसके कारण जुआडियो के हौसले बुलंद हो चले है और वो बिना किसी भय के जुआं का संचालन करने में लगे हुए है। जानकारी के अनुसार बस्ती पीपल चौक के पास कुछ फडबाज कुछ पुलिस कर्मचारियो से मिलीभगत कर बंद कमरे मे जुआ का संचालन करने में लगे हुए है जिसकी जानकारी शाम ढलते ही मोबाईल फोन के माध्यम से नगर के व्यापारी, युवाओ एवं ग्रामीणो को देकर दांव लगवा रहे है।
इनका कहना है
जल्द ही छापामार कार्यवाही कर जुआडियो के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी।

आर.के. मिश्रा, थाना प्रभारी कोतमा 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...