https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 मार्च 2018

लंबित मामलों का समय-सीमा में करे निराकरण- कलेक्टर

सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी

अनूपपुर। कलेक्टर अजय शर्मा ने ५ मार्च को समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक में ली गई। बैठक में सीएम हेल्पलाईन, लोक सेवा गारंटी सेवा प्रदाय के लंबित मामलों का संज्ञान लेते हुए कहा कि इन समस्याओं का समाधानकारक एवं संतोषजनक निराकरण करने के लिए समस्त अधिकारियों को विशेष प्रयास करने के लिए कहा है। बैठक में उपस्थित समस्त विभागीय अधिकारियों को यह भी कहा कि समस्याओं के निराकरण में संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आवेदनकर्ता से बात कर उनको संतुष्ट करने की हर संभव कोशिश करें। राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, लो.स्वा.यांत्रिकी, स्वास्थ्य, आदिवासी विकास विभाग के मामलों को रेखांकित करते हुए विशेष प्रयास करने के निर्देश दिए है साथ ही समय-सीमा में निराकरण न होने पर नियमानुसार दंडात्मक कार्यवाही की जाएगी। बैठक में एसडीएम पुष्पराजगढ़ बालागुरु के., अपर कलेक्टर डॉ. आर.पी. तिवारी, एसडीएम जैतहरी बी.डी. सिंह, एसडीएम कोतमा मिलिन्द्र नागदेवे सहित जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
स्वरोजगार योजनाओं के लक्ष्य प्राप्त करने करें प्रयास
कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में शासन द्वारा स्वरोजगार के लिए चल रही योजनाओं मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना, युवा उद्यमी योजना, आर्थिक कल्याण योजना की विस्तृत समीक्षा की। विभागवार योजनांतर्गत लक्षित उद्देश्य एवं हितग्राहियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों से जानकारी ली। अच्छा कार्य कर रहे अधिकारियों की सराहना के साथ-साथ संतोषजनक प्रदर्शन न कर रहे अधिकारियों के प्रति नाराजगी जाहिर की एवं उन्हें लक्ष्य की प्राप्ति में पूरे मनोयोग से प्रयास करने के निर्देश दिए। समीक्षा बैठक में उद्योग विभाग, आजीविका, नगरीय विकास, अन्त्यावसायी, आदिवासी वित्त विकास निगम, अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।
सौभाग्य योजना के क्रियान्वयन में लाएं तेजी
बैठक में कार्यपालन यंत्री म.प्र. पूर्वी क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लि. प्रमोद गेडाम से सौभाग्य योजना की प्रगति की समीक्षा की एवं योजना के जल्द प्रसार के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होने कहा की जिले में विद्युत सप्लाई से बहुत से आवास वंचित हैं। उन तक विद्युत की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए युद्ध स्तर पर कार्य करना होगा। श्री गेड़ाम ने बताया कि सौभाग्य योजना का क्रियान्वयन विभाग की पहली प्राथमिकता पर है। योजना का क्रियान्वयन पूरी जिम्मेदारी एवं उत्साह के साथ किया जा रहा है।
सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही करे शीघ्रता से पूर्ण

शासन के निर्देशानुसार पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम पंचायतों में चल रहे विकास कार्यो का सामाजिक अंकेक्षण कार्य किया जा रहा है। कलेक्टर ने समय-सीमा की बैठक में सीईओ जनपद पंचायतों को सामाजिक अंकेक्षण की कार्यवाही शीघ्रता से पूर्ण कराने के निर्देश दिए तथा संबंधित एसडीएम को भी इस कार्य की मॉनीटरिंग हेतु निर्देशित किया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...