अनूपपुर। थाना कोतमा क्षेत्र अंतर्गत
ग्राम दुल्हीबांध मे 29 जनवरी को नवविवाहिता महिला पिंकी चौधरी उम्र 20 वर्ष की आग
की चपेट में आने से मौत हो गई थी, मामले
मे पुलिस ने मर्ग कायम करते हुए पूरे मामले की जांच एसडीओपी विजय सिंह द्वारा की
गई। जिसमें मृतिका के परिजनो के कथनो एवं साक्ष्यो के आधार पर पुलिस ने 10 मार्च
को पति रमेश चौधरी, सहित
7 अन्य के खिलाफ धारा 304 बी, 498
ए, 34 आईपीसी
एवं 3/4 दहेज प्रतिषेध अधिनियम का प्रकरण दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश की जा रही
है। पूरे मामले की जानकारी देते हुए एसडीओपी कोतमा विजय सिंह ने बताया कि मृतिका
पिंकी का मायका बोकरामार में है, जिसका
विवाह रमेश चौधरी के साथ 22 अप्रैल 2017 को हुआ था। 29 जनवरी की रात महिला की आग
से जलने पर उसे उपचार हेतु कोतमा व अनूपपुर अस्पताल लाया गया जहां महिला की हालत
गंभीर देखते हुए डॉक्टरो ने जहां गोहलपुर (जबलपुर) मे उपचार के दौरान 3 फरवरी को
उसकी मौत हो गई। मृतिका ने मृत्यु से पूर्व अपने परिजनो को बयान देकर पति एवं अन्य
के द्वारा दहेज मे सोना, नगदी
एवं गाडी की मांग को लेकर लगातार प्रताडित किया जाना बताया था।
इनका कहना है
नवविवाहिता
की मौत पर परिजनो द्वारा किए गए शिकायत एवं कथन के बाद पति सहित 7 अन्य के
खिलाफ दहेज प्रताडना से मौत का अपराध
पंजीबद्व किया गया है। आरोपियो की तलाश की जा रही है।
विजय प्रताप
सिंह, एसडीओपी
कोतमा
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें