https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 7 मार्च 2018

दिग्विजय सिंह देवरी में करेगे रात्रि विश्राम

यात्रा को मिल रहा जन समर्थन
अनूपपुर दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा के १५९ वें दिन ७ मार्च मंगलवार को लालपुर से प्रारंभ होकर डुबसरा बसंतपुर तिराहा होते हुए कंचनपुर पहुंचे, दोपहर विश्राम के बाद ३ बजे कंचनपुर से प्रस्थान कर शिवालय घाट तिराहा, खेत गांव व ठाडपाथर होते हुए देवरी पहुंचकर मॉ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर रात्रि विश्राम किया। ८ मार्च को देवरी से होते हुए दमेहड, घुंईदादर, कस्तूरी, बिलासपुर, भीमकुंडी, करौंदाटोला, पडरिया से खांटी पहुंचेंगे जहां रात्रि विश्राम कर अगले दिन की यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे।

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 3 हजार 300 किमी लंबी,6 माह से नर्मदा परिक्रमा कर रहे है जो नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से प्रारंभ की थी यह यात्रा ५ मार्च को अनूपपुर जिले की सीमा प्रवेश कर चुकी

है। चर्चा के दौरान श्री सिंह ने कहां कि नर्मदा तट पर शराब को पूरी तरह से बंद किया जाना चाहिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

धान परिवहन में हेरफेर कर करोड़ों का नुकसान, आदेश जारी कर 24 घंटे में तोड़ा गया नियम

डीएसओ द्वारा कराए जा रहे क्रॉस मूवमेंट गेम 2 का खुलासा, मामला उपार्जित धान का अनूपपुर। मध्य प्रदेश की अनूपपुर जिले में जिले में उपार्जित धान...