https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

स्वच्छता सम्मान समारोह में कलेक्टर ने दिलाई मतदाता शपथ

अनूपपुरजिले को खुले में शौच मुक्त बनाने के प्रयास में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों निगरानी समिति के सदस्यों एवं अन्य सहयोगियों को सम्मानित किया गया। ग्राम पंचायत हर्री में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अनुग्रह पी एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने उपस्थित मतदाताओं को देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं को बनाए रखने, निर्भीक होकर धर्म, जाति, वर्ग, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनो में मताधिकार के प्रयोग की शपथ दिलायी। कलेक्टर ने कहा हर एक महत्वपूर्ण है, लोकतांत्रिक व्यवस्था का मूल सभी जनो का मताधिकार है आपने सभी नागरिकों से अनिवार्य रूप से मतदान करने की अपील की है। डॉ सिडाना ने कार्यक्रम में उपस्थित बच्चों से कहा आप भी बड़े होकर एक दिन जिम्मेदार नागरिक बनेंगे, आपने बच्चों से घर में अपने अभिभावको को मतदान करने के संदेश का संप्रेषण करने के लिए कहा। कार्यक्रम में उपस्थित जनपद उपाध्यक्ष मनोज राठोर, एसडीएम अनूपपुर नदीमा शीरी, डिप्टी कलेक्टर अमन मिश्रा समेत विभिन्न विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी, जनप्रतिनिधि, एवं ग्राम पंचायत हर्री के नागरिको ने मतदान करने की शपथ ली।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...