https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 अक्तूबर 2018

भालू के तीन शिकारी वन विभाग की गिरफ्तार में

 20 नग नाखून, 4 केनाईन दांत सहित हथियार जब्त

अनूपपुर जिला मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर वनपरिक्षेत्र जैतहरी बीट उमरिया के ग्राम निगौरा में 27 सितम्बर  की सुबह घायल 4 वर्षीय मादा भालू की हत्या कर उसके नाखून और पंजा काटने के मामले में वनविभाग व पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिसकी निशानदेही पर शिकारियों के घर से नाखून, पंजा सहित धारदार हथियार भी जब्त किए हैं। गिरफ्तार शिकारियों में 35 वर्षीय रामसिंह उर्फ भुक्कू पिता विटाला सिंह गोंड, छोटेलाल सिंह पिता लाल सिंह गोंड तथा 25 वर्षीय रोहन पिता मोटे सिंह गोंड शामिल हैं। सभी आरोपियों के खिलाफ वन अपराध प्रकरण दर्ज कर न्यायालय प्रस्तुत किया है। बताया जाता है कि 25 सितम्बर की रात अज्ञात मालगाड़ी की ठोकर में 4 वर्षीय मादा भालू घायल हो गई थी, जिसके पीछे के दोनों पैर टूट गए थे, भालू घसीटते हुए निगौरा गांव की ओर चली आई। जहां 27 सितम्बर की सुबह ग्रामीणों ने उसे जंगल के आसपास देखा और इसकी सूचना वनविभाग को दी। लेकिन 28 की सुबह उमरिया बीट वनरक्षक ज्ञानचद्र नागेश ने भालू को गांव के जुगवानी नाला के पास मृतावस्था में पाया। भालू के चारो पंजे व नाखून सहित अंग गायब मिले। मामले में सीसीएफ शहडोल एके जोशी, वनमंडलाधिकारी जेएस भार्गव के निर्देश पर एसडीओ श्रीकांत शर्मा ने कुछ वनरक्षक कर्मचारियों को सादी वर्दी में गांव में लगाकर सूचना एकत्रित करवाया, जिसमें जैतहरी पुलिस की सहायता लेते हुए संदेह के आधार पर तीनों आरोपियों को पूछताछ के लिए अभिरक्षा में लिया, जहां पुलिस व वनविभाग अधिकारियों की पूछताछ में तीनो आरोपियों ने रात के दौरान झाड़ी में छिपे भालू को पत्थर से मार-मारकर मौत के घाट उतारने तथा तेज धारदार हथियार से उसके अंगों के काटने की बात कबूली। आरोपियों की निशानदेही में पुलिस ने रामसिंह उर्फ भुक्कू के बाड़ी से भालू का पंजा एवं पांच नग नाखून के साथ लोहे के गड़ासा, टांगी, लोहे का पंजा बरामद किया। जबकि छोटेलाल सिंह के बाड़ी से भालू का 10 नग नाखून एवं टांगी तथा तीसरे आरोपी रोहन सिंह के बाड़ी से पांच नग नाखून बरामद किया। शिकारियों की गिरफ्तारी में वनपरिक्षेत्र अधिकारी सुरेश बहादुर सिंह के साथ ए.के.निगम, आरडी कोल, सहायक उपनिरीक्षक जैतहरी सीताराम मिश्रा, आर.एस.सिकरवार, रमेश सिंह पाटले, जगदीश सिंह मराबी सहित अन्य वनकर्मी शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...