https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

खुले में शौच मुक्त रखने की मुहिम में सामाजिक निगरानी आवश्यक - कलेक्टर

अनूपपुर। जिले को खुले में शौच मुक्त रखने एवं सुंदर बनाने हेतु आवश्यक है समाज का हर एक तबका आगे आए। आगे आकर हाथ बटाए, व्यवहार में आवश्यक परिवर्तन हेतु समाज के सदस्यों को समझाइश दे। कलेक्टर अनुग्रह पी ने कहा सामाजिक निगरानी समग्र स्वच्छता का मूल है। कलेक्टर ने सुगढ़ अनूपपुर अभियान में सक्रिय सहभागिता निभाने वाले समाज के सभी सदस्यों  की सराहना करते हुए कहा स्वच्छता को पाने एवं बनाए रखने में समाज की सक्रिय सहभागिता आवश्यक है। आपने जिले की स्वच्छता की स्थिति को सुधारने, बनाए रखने एवं इसे और सुंदर बनाने हेतु समाज के सभी जिम्मेदार नागरिकों से आगे आकर सहयोग करने की अपील की है। उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत साजाटोला के निवासियों की सक्रिय सहभागिता से आज वह खुले में शौच मुक्त है। आज भी वहाँ प्रात: काल में निगरानी की जाती है। एक अच्छी आदत जो स्वयं से आनी चाहिए इस हेतु ग्राम के निवासी खुद ही अन्य ग्रामवासियों को समझाइश दे रहे हैं। स्वच्छता एक सतत प्रक्रिया है खुले में शौच से आगे बढ़ समग्र स्वच्छता तक ले जाकर स्वस्थ एवं सुखमय जीवन प्राप्त करने में इस अभियान को स्वच्छता के आंदोलन का रूप देना है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...