https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

श्रमिको के शोषण पर भारतीय मजदूर संघ ने सौंपा ज्ञापन

अनूपपुरभारतीय मजदूर संघ के आव्हान पर 4 अक्टूबर को अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में कार्यरत श्रमिकों के हो रहे शोषण के विरोध में भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई एवं विद्युत उत्पादन कर्मचारी संघ चचाई द्वारा संयुक्त रूप से जिला मुख्यालय अनूपपुर में कलेक्टर को भारतीय मजदूर संघ के जिला मंत्री शिवकुमार राठौर, भारतीय ठेका मजदूर संघ चचाई के अध्यक्ष संजय शर्मा, सचिव रामजी चौरसिया के नेतृत्व में 5 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौपा गया। ज्ञापन में मुख्य रूप से प्रत्येक माह की 7 अक्टूबर तक वेतन का भुगतान, उपस्थिति पत्रक, वेतन पर्ची, सुरक्षा उपकरण मुहैया कराए जाने के बायोमेट्रिक मशीन से उपस्थिती दर्ज कराने एवं उसी के अनुसार वेतन का भुगतान कराए जाने, ठेकेदार द्वारा श्रमिकों के वेतन में से आधी मजदूरी वापस ली जाती है एवं मजदूरी न लौटाने पर काम से निकाल दिया जाता है जिस पर रोक लगाए जाने, बोनस अर्जित अवकाश का भुगतान नही किए जाने आदि समस्यायों को लेकर पूर्व में भी ज्ञापन दिया गया एवं श्रमायुक्त द्वारा इंदौर में भी प्रकरण दर्ज कर पेशी कर तत्कालीन मुख्य अभियंता महोदय को उक्त समस्यायों के समाधान के निर्देश दिए गए थे। तब तत्कालीन मुख्य अभियंता ने परिपत्र निकाल कर अपने अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देशित किया था। लेकिन चचाई पावर हाउस में भ्रष्टाचार चरम पर है और आज दिनांक तक श्रमायुक्त महोदय के निर्देशों का पालन नही किया गया। जिससे श्रमिकों में काफी रोष है एवं जल्द ही मांगे पूरी नही होने की दशा में भारतीय मजदूर संघ उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगा। ज्ञापन सौपने में भारतीय मजदूर संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और सैकडो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...