अनूपपुर। कोतमा
वनपरिक्षेत्राधिकारी ने पौराधार के जंगल में जेसीबी मशीन से पैंच की खुदाई करवा दी।
जिसपर शहडोल सीसीएफ ने भी इस कार्य के लिए पूर्व में मनाही करने की बात कहते हुए हो
रही खुदाई को तत्काल रोकने की बात कही। अनूपपुर प्रवास के दौरान सीसीएफ शहडोल ने पौराधार
के जंगल में जेसीबी से हो रही खुदाई तथा मीडिया में आने के बाद गम्भीरत दिखाते हुए
तत्काल जेसीबी से खुदाई पर रोक लगाने तथा मजदूरों से खुदाई कराने के निर्देश दिए थे,बावजूद कोतमा वनपरिक्षेत्राधिकारी
ने सीसीएफ के निर्देशों की अनदेखी कर जेसीबी से खुदाई करवा दी। बताया जाता है कि शनिवार
22 सितम्बर को नियम विरूद्ध तरीके से पौराधार के जंगल में जेसीबी मशीन से पेंच की खुदाई
का कार्य आरम्भ किया गया था, जिसकी शिकायत सीसीएफ शहडोल से करने के साथ साथ मीडिया द्वारा पूरे मामले
को प्रमुखता से उठाया गया था। जिसमें सीसीएफ
शहडोल के अनूपपुर प्रवास के दौरान समाचार पत्रों में छपी खबरो को प्रमुखता से
लेते हुए डीएफओ, एसडीओ एवं रेंजर को ऐसे कार्यो पर तत्काल रोक लगाने को कहा था।
लेकिन सीसीएफ के इस आदेश को दरकिनार करते हुए कोतमा रेंजर ने 30 सितम्बर को दो बीट
गार्डो को भेजकर जेसीबी मशीन से जंगल में पेंच का निर्माण करा दिया। जबकि यह कार्य
मजदूरों के द्वारा कराया जाना था।
इनका कहना है
यह कार्य मजदूरों से कराया जाना है,
मैंने मना भी
किया था। अभी डीएफ ओ अनूपपुर से बात करता हूं और अगले सभी प्रोजेक्टो में मशीन के उपयोग
पर पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करता हूं।
ए.के.जोशी, सीसीएफ शहडोल।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें