https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

प्रदेश लोक सेवा आयोग की परीक्षा में इंगांराजवि के 18 सहायक प्राध्यापक 1 ट्रेजरर ऑफिसर में चयनित

अनूपपुर इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजातीय विश्वविद्यालय अमरकटंक के आठ विभागों के 19 छात्रों का मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित प्रतिष्ठित अस्सिटेंट प्रोफेसर और 1 छात्र का ट्रेजरर ऑफिसर की परीक्षा में चयन हुआ है। चयनित छात्रों ने प्रदेश में उच्च शिक्षा के प्रसार और समाज के गरीब तबके के विकास के लिए हर संभव प्रयास करने का संकल्प व्यक्त किया है। रसायन विभागाध्यक्ष डॉ. तन्मय कुमार गोहराई ने बताया कि उनके विभाग के छह छात्र शिव कुमार सिंह श्याम,ऋषिकेश चंद्रवंशी, नरेंद्र कुमार राजपूत, लाल सिंह बंजारा, ललिता सिंह और सुनील सिंह का आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा में चयन हो गया है। सभी छात्र विभाग के प्रतिभावान छात्रों में शामिल रहे हैं। संकायाध्यक्ष प्रो. शैलेंद्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कॉमर्स एवं मैनेजमेंट संकाय के चार छात्रों-परमेश्वर मारावी, बेबी धु्रवे,रानी सिंह और राज कुमार सिंह ने अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। विभाग की ही शांति ने आयोग की ट्रेजरर ऑफिसर की परीक्षा उत्तीर्ण की है। निदेशक (अकादमिक) प्रो.आलोक श्रोत्रिय ने बताया कि इतिहास विभाग के राजकुमार सिंह, समाज शास्त्र एवं सामाजिक मानव विज्ञान की नूतन केवट, भूगोल के जितेंद्र सिंह धु्रवे ने भी प्रदेश लोक सेवा आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर की परीक्षा उत्तीर्ण कर ली है। जितेंद्र सिंह मूल रूप विश्वविद्यालय के निकट स्थित ग्राम लालपुर के निवासी हैं जिन्होंने अपनी लगन से पूर्व में यूजीसी की जेआरएफ परीक्षा भी उत्तीर्ण की है। अंग्रेजी एवं विदेशी भाषा विभाग के राकेश सिंह परस्ते और तुलसी रानी पटेल और प्राचीन भारतीय इतिहास, संस्कृति और पुरातत्व के हीरा सिंह गौंड और राजनीति विज्ञान विभाग के विक्रमजीत सिंह और शिवानी मौर्या ने भी आयोग की अस्सिटेंट प्रोफेसर परीक्षा पास कर ली है। चयनित छात्रों ने अपनी सफलता के लिए विभाग के शिक्षकों, विश्वविद्यालय में उपलब्ध ब्राडबेंड, लाइब्रेरी और अत्याधुनिक लैब जैसी सुविधाओं को दिया है। कुलपति प्रो.टी.वी.कटटीमनी ने सभी सफल छात्रों को शुभकामनाएं देते हुए अन्य छात्रों से भी इसी प्रकार सफलता के नए आयाम छूने के लिए प्रेरित किया है।

 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...