https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 9 मार्च 2018

ग्रामीणों की मदद से पकडा गया आरोपी, पुलिस ने सामान्य मारपीट की कि कार्रवाई ग्रमीणो ने बताया वाहन सहित चालक का अपहरण



18 घंटे तक पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटना नही मिली जानकारी
अनूपपुर। कोतवाली से महज डेढ किमी स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास ९ मार्च की रात लगभग १० बजे दो युवकों ने नगर के वार्ड क्रमांक में निवास करने वाले वाहन चालक के साथ मारपीट करते हुए चार पहिया वाहन क्रमांक सीजी १२ आर ०६५४ में चालक को बैठाकर पुष्पराजगढ़ की ओर अपहरण कर ले जाने का असफल प्रयास किया गया। जिसमें अपहरणकर्ताओं द्वारा वाहन को मुख्यालय से ८ किमी दूर ही पहुंचे की चालक अब्दुल कलाम पिता शमीमउल्लाह अंसारी ने अपने आप को बचाने के लिए हल्ला मचाने लगा, जिस पर ग्रामीणो ने घेराबंदी कर दोनो आरोपियो को पकड कर सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई तथा सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने वाहन में बैठे पुष्पराजगढ के ग्राम खाटी बिलासपुर में निवास करने वाली ३० वर्षीय महिला सहित दिव्यांग पति तथा उसके १० वर्षीय पुत्र और महिला की मुंहबोले दो भाईयों ईश्वर अहिरवार तथा मंगललाल अहिरवार को थाने ले आई। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने फरियादी अब्दुल कलाम ने बताया कि अमरकंटक तिराहे के पास उसे ३० वर्षीय महिला सहित उसके पति व बच्चे ने बस स्टैण्ड तक लिफ्ट मांगी, जहां अब्दुल कलाम ने उन्हे अपने चार पहिया वाहन से बस स्टैण्ड छोडने जा रहा था, तभी रेलवे अंडर ब्रिज के पास १० वर्षीय बच्चे ने शौच जाने की बात कही, जिस पर कलाम ने अंडर ब्रिज के पास स्थित चंदास नदी में ही शौच के लिए जाने की बात कह वाहन को सड़क पर खड़ा कर दिया, जिसके कुछ देर बाद दोनो युवक ईश्वर अहिरवार तथा मंगललाल अहिरवार ने अब्दुल कलाम से मारपीट करने लगे तथा उसे उसके चार पहिया वाहन में पीछे बैठा उसे पुष्पराजगढ़ की ओर ले गए। जहां रास्ते में वाहन में डीजल नही होने पर दोनो युवको ने ग्राम जमुडी तिराहे के पास स्थित अंसार की दुकानदार से डीजल लेने के वाहन को रोका जहां अंसार ने वाहन सहित अब्दुल कलाम को पहचान लिया और ग्रामीणो की मदद से दोनो युवको को पकड उनके कब्जे से अब्दुल कलाम को छोडवाते हुए सूचना थाने में दी गई। वहीं पुलिस ने महिला व उसके पति को छोड़कर उसके दोनों भाईयों के खिलाफ सामान्य मारपीट के तहत धारा २९४, ३२३, ५०६, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया। विदित हो कि इससे पूर्व वर्ष २०१६ में भी इसी तरह से अनूपपुर में निवास करने वाले विजयभान ङ्क्षसह का चार पहिया वाहन क्रमांक एमपी ६५ टी ०२३२ इसी तरह किराए पर शहडोल जिले में स्थित देवी भटिया मंदिर ले जाने की घटना में वाहन अपहरणकर्ताओं ने वाहन चालक संतोष राठौर निवासी ग्राम बैरीबांध का अपहरण करते हुए उसकी हत्या कर उमरिया जिले के झीर सागर स्थित पुलिया के नीचे फेंक चार पहिया वाहन चोर कर फरार हो गए थे। जिसमें बाद पुलिस ने आरोपी को तो गिरफ्तार कर लिया लेकिन अब तक चार पहिया वाहन पुलिस को नही मिल सकी।
सामान्य मारपीट का मामला किया दर्ज
पूरे मामले में जहां आरोपियो ने जिला मुख्यालय में घटना को अंजाम देकर वाहन सहित ५० वर्षीय अधेड के साथ जमकर मारपीटर कर उसका अपहरण कर उसे ८ किमी दूर स्थित ग्राम जमुडी के पास ग्रामीणो ने पकडा। जिसके बाद पुलिस ने दोनो आरोपियो के खिलाफ सामान्य मारपीट का पंजीबद्ध किया गया। जबकि इस पूरे मामले में अगर जमुडी के ग्रामीणो द्वारा दोनो आरोपियो को पकड उनके कब्जे से अब्दुल कलाम को नही बचाती तो आरोपियेा द्वारा बडी घटना को अंजाम देने से नही चुकते।
 18 घंटे तक पुलिस अधीक्षक एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को घटना नही मिली जानकारी
घटना के सम्बन्ध मे जब पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार जैन से जानकारी लेनी चाहिए तो उन्होंन ने इस पूरे घटनाक्रम के बारे मे अनभिज्ञता जताई और कहा कि शायद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को जानकारी हो उनसे पूछ ले। जब इस सम्बन्ध मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा से जानना चाहा तो उन्होंन ने भी अनभिज्ञता जाहिर की।
 पुलिस की गश्त पर उठे सवाल
जिला मुख्यालय के पास स्थित रेलवे अंडर ब्रिज के पास रात की घटना के दौरान पुलिस द्वारा बनाई गई दो प्वाईंटों से अपहरणकर्ताओं द्वारा मारपीट कर वाहन अपहरण का असफल प्रसास किया गया। लेकिन पुलिस इससे अंजान रही। जबकि रेलवे अंडरब्रिज के पास पुलिस की प्वाईंट के साथ-साथ अमरकंटक तिराहा भी पुलिस की मुख्य बीट मानी जाती है। वहीं रात के दौरान पुलिस की गश्त रहती है, बावजूद मारपीट और वाहन अपहरण की घटना को आरोपियो ने खुलकर अंजाम दिया।
इनका कहना है
महिला को छोड़ दिया गया है, यह सामान्य मारपीट की घटना है। महिला के साथ भाई-बहन के संबंध की जानकारी नहीं है। फिलहाल पूछताछ की जा रही है।
विभेन्द्रु वेंकट टांडिया, कोतवाली प्रभारी अनूपपुर

इनका कहना है
पूरे मामले की जानकारी लेकर दोनो आरोपियो के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी।
वैष्णव शर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अनूपपुर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...