https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 5 मार्च 2018

दिग्विजय सिंह की नर्मदा परिक्रमा पहुंची जिले में

 पूर्व मुख्यमंत्री का बिसाहूलाल व हिमाद्री ने किया स्वागत
अनूपपुर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने अपने समर्थकों के साथ 3 हजार 300 किमी लंबी और लगभग 6 माह पूर्व नर्मदा परिक्रमा की शुरूआत नरसिंहपुर जिले की बरमान घाट से यात्रा प्रारंभ कर गुजरात के कच्छ होते हुए वापसी मॉ नर्मदा के उद्गम स्थल अमरकंटक पहुंच रही है। यात्रा का अंतिम पडाव डिंडौरी जिले के ग्राम मुड़की से चलकर ५ मार्च सोमवार की शाम लगभग ५.३० बजे अनूपपुर जिले की सीमा पर प्रवेश किया। जो की शीश घाट आश्रम पहुंच कर मॉ नर्मदा की पूजा अर्चना कर रात्रि विश्राम करेगे। जिसके बाद यात्रा ६ मार्च की सुबह ८ बजे आश्रम से इटौरदूधीबरांझ पहुंचेगी। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह का स्वागत पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंहहिमाद्री सिंहविधायक कोतमा मनोज अग्रवालविधायक फुंदेलाल सिंह मार्कोनपाध्यक्ष अनूपपुर रामखेलावन राठौरसंतोष अग्रवाललक्ष्मण रावआशीष त्रिपाठीसिद्धार्थ शिव सिंहउमेश रायबाबा खानराकेश गुप्तासत्येन्द्र स्वरूप दुबेमयंक त्रिपाठी ने किया। 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...