https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 10 मार्च 2018

समर्पण का पूर्ण पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं से बचेगे-मुख्य अभियंता

अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में राष्ट्रीय संरक्षा दिवस सप्ताह संपन्न
अनूपपुर अमरकंटक ताप विद्युत गृह चचाई में दिनांक 4 मार्च से 10 मार्च तक राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया था। सप्ताहांत चलने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में काफी ब$डी संख्या में अधिकारियों, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों ने भाग लिया। राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह का समापन समारोह मुख्य अभियंता इंजी.आर.के.गुप्ता के मुख्य आतिथ्य मे संपन्न हुआ। मुख्य अभियंता ने अपने उदबोधन में अधिकारियों, कर्मचारियों को राष्ट्रीय संरक्षा सप्ताह की गतिविधियों में सक्रीय रूप से भाग लेने हेतु सराहना की। आप ने अपने संदेश में श्रमिक सुरक्षा एवं उत्पादन को सर्वोच्य प्राथमिकता देने की आवश्यकता पर बल दिया,आपने कहा कि आने वाले वर्ष में भी कोई दुर्घटना न होने पाये इस हेतु सभी प्रयास किये जायें। कार्य करते समय हमेशा चार सूत्रों को याद रखें, प्रथम-आस्था, दूसरा- लगन, तीसरा-परिपालन एवं चौथा- समर्पण का पूर्ण पालन करें तो निश्चित रूप से दुर्घटनाओं से बचे रहेंगे एवं अपने दुर्घटना शून्य लक्ष्य को प्राप्त करेंगे।
इस अवसर पर अधीक्षण अभियंता एस.पी.तिवारी ने औद्योगिक सुरक्षा पर अपने विचार व्यक्त किये। संरक्षा सप्ताह पर आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में मुख्य अभियंता द्वारा पुरूस्कार प्रदान किया गया निम्न अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने पुरूस्कार प्राप्त किया। कार्यक्रम में अतिरिक्त सुरक्षा अधिकारी जे पी निषाद, कार्यपालन अभियंता पी.एस.पाठक,ओ.पी.शर्मा, आर.के कोहली एवं बडी संख्या में अधिकारी, कर्मचारी, एवं संघों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...