https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 6 मार्च 2018

मानदेय वृद्धि की मांगों को लेकर सपोर्टिंग स्टाफ ने कार्य का किया बहिष्कार

सीएस ने काटा पांच दिन का वेतन

अनूपपुर जिला चिकित्सालय में पिछले ५-७ सालों से लगातार सपोर्टिंग स्टाफ के रूप में कार्यरत लगभग डेढ़ दर्जन वार्ड आया और वार्ड ब्यॉय ने मंगलवार ६ मार्च को अपनी मानदेय बढ़ाने तथा पूर्व में सूचना देकर हड़ताल पर जाने के बाद भी प्रशासन द्वारा पांच दिनों का मानदेय काटे जाने के विरोध में कार्य का बहिष्कार किया। साथ ही अपनी मांगों तथा अस्पताल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई के सम्बंध में अनूपपुर विधानसभा विधायक रामलाल रौतेल के आवास पर ज्ञापन सौंपा। सपोर्टिंग स्टाफों का कहना है कि पूर्व में जिला अस्पताल ने मानदेय बढ़ाने पर फरवरी माह से ५००० रूपए दिए जाने का आश्वासन दिया था। लेकिन अबतक प्रशासन द्वारा उनके मानदेय को नहीं बढ़ाया गया। इसी दौरान जनवरी माह में उनके द्वारा सीएस, सहित सीएमएचओ को सूचना देकर हड़ताल पर बैठा गया था। जिसमें पांचवे दिन अस्पताल प्रशासन के आश्वासन पर हड़ताल समाप्त कर कार्य पर वापसी की गई। लेकिन बाद में अस्पताल प्रशासन ने उन पांच दिनों का मानदेय ही काट लिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...