म.प्र. व छग
से आऐ नेताओं ने स्वागत कर अगले पड़ाव की दी विदाई
अनूपपुर। नर्मदा परिक्रमा में निकले
म.प्र. के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह एवं उनकी धर्मपत्नी अमृता सिंह ने 12
मार्च को अमरकंटक के मां नर्मदा सहित सभी मठ व मंदिरों में दर्शन करने के उपरांत
मार्कडेंय आश्रम पहुंचे जहां सुबह आरती के पश्चात अपने आगे की यात्रा प्रारंभ की
जिले के अंतिम छोर पर रवाना होने से पूर्व म.प्र. के पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह
एवं मध्यप्रदेश एवं छत्तीसगढ़ से आए हुए कई दिग्गज नेताओं ने उनका स्वागत कर
यात्रा के अगले पड़ाव के लिए रवानगी दी। अनूपपुर जिले के पवित्र उद्गम स्थल
अमरकंटक में ही पूर्व मंत्री बिसाहू लाल सिंह ने अपने सैकडो समर्थको के साथ स्वागत
कर विदाई दी, विदाई
के अवसर पर पूर्व मंत्री श्री सिंह द्वारा अनूपपुर जिले के आदिवासी रीति रिवाजो से
संबंधित सिक्को के गहने व सुपाडी से निर्मित छड़ी व अन्य आदिवासी कलाकृति भेट की
जिसे दिग्गी ने काफी पसंद किया। उन्होंने
इस आदिवासी कला को हमारे देश की अनमोल धरोहर बताया। वहीं अमरकंटक में छत्तीसगढ़ व
मध्य प्रदेश के प्रमुख नेताओं ने जिसमें पूर्व मंत्री चरणदास महंत, सत्यनारायण शर्मा, रविन्द्र चौबे, डॉ. प्रेमसाय सिंह, नर्मदा प्रजापति, राजकुमार पटेल सहित
प्रेमकुमार त्रिपाठी, रामखेलावन
राठौर, संतोष
अग्रवाल, लक्ष्मण
राव, सिद्धार्थ
शिव सिंह, आशीष
त्रिपाठी, सतेन्द्र
स्वरूप दुबे, बाबा
खान, रियाज
अहमद, तेजभान
सिंह, चंद्रशेखर
सिंह, राम
सिंह, यशोदा
सिंह, भगवती
शुक्ला, पुरुषोत्तम
चौधरी, योगेंद्र
राय, बाबा
खान, रामाधार
बैगा, निरंजन
यादव और अन्य कई जिले से आए हुए प्रमुख नेता उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें