बच्चो के साथ की मारपीट, आक्रोशित लोगो ने किया अमरकंटक
बंद
अनूपपुर। थाना अमरकंटक मे 2 मार्च होली पर्व की सुबह लगभग 11.30 बजे जैन ऋषि मुनी विद्यासागर जी
महराज के आगमन पर उनके सम्मान व स्वागत के लिए जैन समाज द्वारा सागर जिले के ग्राम
देवरी से अमरकंटक पहुंच शोभायात्रा निकाली गई, इस बीच रैली में जहां स्थानीय बच्चे रैली के लोगो को रंग
लगाने के साथ रैली में नाचने लगे, जिस पर समाज के द्वारा विरोध किए जाने पर बच्चो के साथ मारपीट की
गई। जिस पर बच्चो ने अपने साथ मारपीट होने की घटना अपने परिजनो सहित आसपास के लोगो
को बताई। वहीं बच्चो के साथ हुए मारपीट पर जहां नगर के लोगो द्वारा एकत्रित होकर 2 दिनो तक कार्यवाही की मांग के
लिए डटे रहे। जिसके बाद 3
मार्च को पुलिस ने युवकों की पहचान पर छह लोगों को क्षेत्र में अशांति फैलाने तथा
अन्य धाराओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है। स्थानीय लोगो ने बच्चो के साथ हुई
मारपीट पर आपत्ति जताते हुए बिना अनुमति जुलूस निकालने व मारपीट किए जाने पर
आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्यवाही की लगातार मांग करते देखे गए। लोगों का कहना
था कि जत्थे में शामिल लोग बजरंग दल के गुरूआ रंग के कपड़े पहने हुए थे, जहां विवाद के उपरांत तलवार, डंडा सहित अन्य चीजों के साथ
शक्ति प्रदर्शन किया था। वहीं पूरे मामले की जानकारी के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील
कुमार जैन ने तत्काल पुलिस बल रवाना कर लोगो को समझाईश दी गई तथा मामले को शांत
करने तथा शांति व्यवस्था बनाए रखने पुलिस बल तैनात किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें