https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

अमरकंटक ताप विधुत गृह व सत्य साँई परिवार बजार में सफाई कर मनाई गांधी जयंती

अनूपपुर/ चचाईस्वच्छ भारत एक कदम स्वच्छता की ओर 2 अक्टूबर गाँधी जयंती पर अमरकंटक ताप विधुत गृह चचाई द्वारा व सत्य साँई परिवार के मार्गदर्शन मे मुख्य अभियंता आर.के.गुप्ता सपत्निक कान्ता गुप्ता बाजार क्षेत्र में झाडू लगा कर सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया। इसके पूर्व गाँधी जी के छायाचित्र पर श्राध्दासुमन अॢपत कर श्राध्दांजलि दी। इस मौके पर अमरकंटक ताप विधुत गृह के अधिकारी कर्मचारियो ने झाडू लगा कर सफाई किया और लोगो को  स्वच्छता का संदेश दिया। इस पूरे कार्यक्रम में सत्य साँई परिवार व सिविल विभाग के सहयोग रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...