https://halchalanuppur.blogspot.com

मंगलवार, 2 अक्टूबर 2018

वाहन की चपेट में आने से डेढ़ वर्षीय बालक की मौत

अनूपपुरवेंकटनगर चौकी अंतर्गत ग्राम पंचायत सिंघौरा के मैरटोला में ट्रक से दब कर डेढ़ वर्षीय बालक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सिंघौरा में निवास करने वाले मनोज यादव पिता रामप्रसाद यादव के डेढ वर्षीय बालक सागर यादव जो की अपने घर से निकल कर चलते-चलते रोड पर आ पहुंचा उसी समय तेज रफ्तार आ रही माजदा 1109 के नीचे आ जाने से घटना स्थल पर ही बालक की मौत हो गई। वहीं चालक वाहन लेकर मौके से फरार हो गया। जिसकी सूचना ग्रामीणो ने पुलिस को दी, जहां मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी सहायक उपनिरीक्षक विरेन्द्र तिवारी, प्रधान आरक्षक अरविंद राय, आरक्षक अब्दुल कलीम, कुलदीप सिंह, रामकमल तिवारी ने मौके पर पहुंच कर घटना स्थल का निरीक्षण करते हुए पंचनामा तैयार करते हुए शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं पुलिस को ग्रामीणो ने बताया की गांव का ही वाहन चालक रामनरेश यादव पिता संतोष यादव उम्र 20 वर्ष जो की छत्तीसगढ़ जिला रायपुर का वाहन चलाता है, जो की गांव आया हुआ था। जहां वाहन लेकर रायपुर जा रहा था, जिससे दुर्घटना हुई है। वहीं वाहन का नंबर किसी भी ग्रामीणो ने नही दिखा था।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...