https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 4 अक्तूबर 2018

वन भूमि से रेत का अवैध उत्खनन व परिवहन करते ट्रैक्टर जब्त

अनूपपुर वन परिक्षेत्र अनूपपुर में वनमंडलाधिकारी के निर्देशन में ग्राम बेलापार पिपरिया में ट्रैक्टर के माध्यम से रेत का अवैध उत्तखनन व उसका परिवहन किए जाने पर वन परिक्षेत्राधिकारी अशोक निगम सहित परिक्षेत्र सहायक लोकमणि रौतेल, रिचर्ड रेगिराव, आर.पी. पटेल, वनरक्षक बलभद्र चौबे, बाल सिंह परस्ते, संतोष श्रीवास्तव, माधव सिंह, शंकरदीन द्विवेदी, जगत सिंह मसराम, सुरेश प्रजापति राजबली साकेत, दिनेश रौतेल, अंगेश्वर साहू, सुरक्षा श्रमिक प्रभाकर सिंह द्वारा तिपान नदी से अवैध उत्खनन में लगे ट्रैक्टर क्रमांक एमपी 18 एए 9448 वाहन को रोककर वाहन में लोड रेत से संबंधित दस्तावेजो की मांग की गई, जहां चालक द्वारा मौके पर किसी तरह के दस्तावेज नही दिखाया गया, जिसके बाद ट्रैक्टर को सीतापुर वन नर्सरी में खड़ा करते हुए वन अपराध अधिनियम 1927 की धारा 33 (1)ख, 52, 41 के तहत कार्यवाही की गई। वहीं ट्रैक्टर पुरूषोत्तम पटेल निवासी पिपरिया का बताया जा रहा है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

एक साथ उठी तीनो युवको की अर्थी, मोहल्ले में पसरा मातम

रात में खड़े ट्रक में जा घुसे तीन बाइक सवार युवक, तीनों की मौत  अनूपपुर। जिला मुख्यावलय में बुधवार देर रात सड़क किनारे खड़े ट्रक एक बाईक पर ती...