जिप. सीईओ ने विभाग व बैकर्स की समीक्षा बैठक में दिये निर्देश
अनूपपुर। युवाओं को स्वरोजगार से जो$डने के लिए विभागों द्वारा प्रेषित प्रस्ताव
पर बैकंर्स पूर्ण जवाब देही से प्रकरणों पर तत्काल आवश्यक कार्यवाही कर ऋण उपलब्ध
करावें ताकि शासन की मंशा के अनुसार अधिक से अधिक युवाओं को स्वाबलम्बी बनाया जा
सके उक्ताशय के निर्देश जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ० सलोनी सिडाना
जिला पंचायत सभागार में विभिन्न हितग्राही मूलक योजनओं का संचालन करने वाले
विभागीय अधिकारियों तथा बैंकर्स का बैठक सम्बांधित करते हुए कही।
इस अवसर पर जिला अग्रणी प्रबन्धक पी.सी. पाण्डेय उद्योग एवं व्यापार
विभाग के महाप्रबन्धक पी.एस.उईके आदि उपस्थित थे। बैठक में जिप. सीईओ डॉ० सिडाना
ने बैकों को प्रेषित स्वरोजगारी प्रकरणों का निराकरण के लिए आपसी समन्वय स्थापित
करने पर जोर दिया है।
आपने कहा की बैंकर्स को प्रकरणों की स्वीकृति के साथ ही ऋण वितरण भी सुनिश्चित
करें। स्वीकृती के बाद देर से ऋण वितरण स्थिति ठीक नही है। आपने विभागों एवं
बैकर्स तक करने के निर्देश दिये आपने कहा १५ जुलाई तक करने के निर्देश दिये आपने
कहा अगस्त २०१८ के पूर्ण लक्ष्य की प्राप्ति का समय है इसके पूर्व ही जिले के
स्वरोजगारी आवेदनों का निराकरण होना चाहिऐ।
आपने प्रकरणों में बैकर्स द्वारा चाहे जाने वाले दस्तावेजों की चेक लिस्ट
प्रत्येक बैंकवार ११-११ प्रति में जिला अग्रणी प्रबंधक, सेन्ट्रल का बैंक ऑफ इंडिया अनूपपुर को
उपलब्ध कराये जाने के निर्देश दिये ताकि विभागीय अधिकारी प्रकरणों को तैयार कराते
समय हितग्राही को अवगत कराकर दस्तावेजो की पूर्ति करा सकें ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें