अनूपपुर। बिजली का उपयोग किसी क्षेत्र विशेष के विकसित होने का एक महत्वपूर्ण
पैमाना होता है। प्रदेश शासन की जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना अंतर्गत
असंगठित श्रमिकों को २०० रुपये के फ्लैट रेट में बिजली उपलब्ध कराने एवं बीपीएल
उपभोक्ताओं हेतु बकाया बिजली बिल माफी योजना क्रियान्वित की गयी है। इसका फायदा
जिले के कोतमा बस्ती के निवासी मनोज अग्रवाल को जब उनके बकाया ४९३५० रुपये के
विद्युत बिल हेतु स्वीकृत पत्र मिला, तो वह उत्साहित होकर शासन को धन्यवाद दिया।
जिले में सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना से
जिले में अब तक १५ हजार ८९ लोगों को ६ करोड़ ५१ लाख रुपये का योजनांर्तगत लाभ
प्राप्त हो चुका है। ग्राम थेरीपठार के हजारी सिंह का २१२१७ रुपये, ग्राम किरगी की
के २०१३९ रुपये काबिल, सुनहरा के मान
सिंह का १६३७६ रुपये, हर्राटोला के
हेमलालका १२२७४ रुपये,अनूपपुर बस्ती
के ठाकुर दीन बसोर का ११४५६ रुपये काबिल,परसवार के पंचू वर्मा का १९९६२ रुपये काबिल, बैरीबांध के चमरु कोलका १६९५० रुपये का बिल, दुलहरा के घनश्याम पटेल के २१२६० रुपये के
बिल समेत के हजारों लोगों को करोड़ो का लाभ हुआ है।
यह योजना समाज में समानता लाने का प्रयास से सभी वर्ग सभी तबको के लोगों को
जाति धर्म के बंधन से मुक्त अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि. वि.क.लि. प्रमोद गेडाम ने
बताया की है कि मुख्यमंत्री जनकल्याण (संबल) योजना लाभ लेने के लिए समस्त पात्र
उपभोक्ता बीपीएल कार्ड,बिजली बिल की
कॉपी,श्रमिक पंजीयन
की जानकारी, परिवार की समग्र
आईडी के साथ शिविर में अथवा नजदीकी वितरण केंद्र मे उपस्थित होकर अपना नामांकन
कराए।
उपचार के लिए पहुंचे युवक की मौत
अनूपपुर। जिला चिकित्सालय में गुरूवार ५ जुलाई की सुबह ११ बजे गंभीर हालत में
उपचार के लिए भर्ती करा गए कोतवाली थाना क्षेत्र करहीवाह गांव निवासी २३ वर्षीय
युवक राजेश कोल पिता भैयालाल कोल की मौत हो गई। डॉक्टरों ने भर्ती के उपरांत जांच
के दौरान उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के अनुसार राजेश कोल बुधवार की शाम
मजदूरी कर घर आया था, जहां रात के समय
खाना खाकर सो गया। लेकिन सुबह उठने पर उसकी तबियत अचानक बिगड़ गई। कुछ उल्टियां आई, जहां हालत गम्भीर होने पर परिजनों ने उपचार
के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया। लेकिन डॉक्टरो ने मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों के
अनुसार युवक की मौत रास्ते में ही हो गई थी। अस्पताल की सूचना पर पुलिस ने पंचनामा
तैयार कर पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस मर्ग कायम कर मामले की जांच
कर रही है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें