https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

मनरेगा अभिसरण के तहत सृजन संस्था के नैनों उद्यान विकास कार्यो की जि.प. सीईओ ने की समीक्षा

अनूपपुर। महात्मा गंाधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गांरटी स्कीम अभिसरण वित्तीय वर्ष २०१७-१८ में जिले के कोतमा विकास खण्ड के नैनो उद्यान विकास कार्यो की समीक्षा जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने करते हुऐ अनुबंध के तहत रोपित नैनो उद्यान विकास कार्यो का सत्यापन उद्यानिकी विभाग से कराये जाने के निर्देश दिये। इस अवसर पर उप संचालक कृषि श्री एन.डी.गुप्ता सहायक संचालक उद्यान श्री बी.डी. नायर सहायक संचालक मत्स्य श्री एस.एम. परिहार सृजन संस्थान के पदाधिकारी उपस्थित थे। आपने सहायक संचालक उद्यान के चेक लिस्ट अनुसार कार्यो को देखे तथा उत्पाद के गुणवत्ता का परीक्षण कर सुनिश्ििचत करायें। आपने मानव दिवस का सृजन, पौधों की जीवन्तता, किसानों को लाभ, उत्पाद के लिए बाजारों की उपलब्धता, जल, परिवहन आदि की भी जानकारी ली। जिप. सीईओ ने मत्स्य, उद्यान एवं कृषि की क्षेत्र में बेहतर कार्य के संबंध में भी चर्चा की आपने सृजन संस्था के पदाधिकारियों को कार्य की गुणवत्ता का पूर्व ध्यान रखने के निर्देश दिये।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...