थाना एवं चौकी प्रभारियों को दिए निर्देश
अनूपपुर। संयुक्त कलेक्ट्रेट सभागार में ५ जुलाई को पुलिस महानिरीक्षक आईपी
कुलश्रेष्ठ द्वारा जिले में नवागत पुलिस अधीक्षक एवं समस्त अनुविभागीय अधिकारियों, थाना एवं चौकी प्रभारियों की बैठक ली गई।
जिसमें सर्वप्रथम नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का जिले में पदभार ग्रहण करने पर
बधाई दी, जिसके बाद आगामी
आने वाले चुनाव को मद्देनजर रखते हुए चुनाव पूर्व व्यवस्था सुनिश्चित करने पर
चर्चा की गई। इसके साथ ही बढते हुए महिला अपराधों के संबंध में विशेष जोर देते हुए
कहा गया कि स्कूल कॉलेजों के प्रभारी अधिकारियोंं से सामाजस्य बनाकर परिसर के अंदर
व बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाए जाने एवं स्कूली बसों में महिला कंडेक्टर सुनिश्चित
किया जाने के निर्देश दिए। वहीं पुलिस मोबाईल पार्टी के सुचारू रूप से संचालित कर स्कूल एवं कालेजों के आपपास
नियमित रूप से भ्रमण कर आसपास घुम रहे आवारा तत्वो को पकडकर उनके परिवारजनों के
समझ ले जाकर समझाईस देते हुए सख्त कार्यवाही किया जाए। स्कूलों के आसपास के स्वच्छ
दृश्य स्थलों पर थाना एवं बीट प्रभारियों के मोबाइल नंबर लेख किया जाए। इसके साथ-साथ
अपने अपने थाना क्षेत्रों में मुख्यस्थानों पर सम्पर्ण बल एवं सुरक्षा इंतजाम के
साथ रात्रि गस्त डियूटी पर तैनात किया जाए। संदिग्ध व्यक्तियों पर नजर रखतें हुए
उनका विडियों रिकार्डिंग करेंगें व अपने थाना क्षेत्र में त्यौहारों के मद्देनजर
असामाजिक तत्वों के विरूद्घ कार्यवाही करने, तेज गति से वाहन चलाने वाले के विरूद्घ
कार्यवाही, अवैध शराब
बिक्री, सट्टा, जुआ एवं गांज, पशु तस्करी
पर प्रभावी कार्यवाही करें। इसके अलावा गंभीर अपराधों पर त्वरित कार्यवाही
कर निराकरण कराया जाना सुनिश्चित करेंगें एवं बालिकाओं के साथ होने वाले अपराधों
को रोकने हेतु समुचित सुरक्षा व्यवस्था जिसके अंतर्गत स्कूलों की चेकिंग, सीसीटीव्ही कैमरों को चालू करवाए। वहीं वर्षा ऋतु को मद्देनजर किसी भी आपदा से
निपटने हेतु जनता को जागरूक करें की किसी थी नदी नाले/रपटा के पास न जाने साथ साथ
इनसे निपटने हेतु पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित किए जाए। पुलिस महानिरीक्षक ने
बताया कि सोशाल मीडिया व जनसमुदाय द्वारा झूठी बच्चा चोर गिरोह का अपवाह फेलाया
जाकर निर्दोश लोगों के साथ अपने निजी स्वार्थ को लेकर मारपीट की लगातार शिकायत आ
रही है ऐसे लोगों के विरूद्घ सख्त से सख्त कार्यवाही करने हेतु निर्देश दिए गया।
किसी भी कार्यक्रम में टेन्ट नियमानुसार नही लगाया जाता है साथ ही डीजे प्रचलन के
नियमो का पालन किए जाने आसामाजिक संगठनों पर भी विशेष नजर रखा जाए। एटीएम बदली
करके, आनलाईन
ट्रांजेक्शन, फर्जी बैंक
अधिकारी बनकर, झूठे प्रलोभन
देकर आमजनों के साथ ठगी की जा रही है। उससे बचे हेतु लोगो को जागरूक करे तथा अपने
खाते व बैंक संबंधी कोई भी जानकारी फोन के माध्यम से किसी को न दिए जाने की बात
कही गई। बैठक में पुलिस उप महानिरीक्षक प्रीतम दास उईके, नवागत पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक वैष्णव शर्मा, एसडीओपी अनूपपुर उमेश गर्ग, कोतमा एसएन प्रसाद, पुष्पराजगढ मलखान सिंह, रक्षित निरीक्षक कमलेश परस्ते सहित समस्त
थाना एवं चौकी प्रभारी उपस्थित रहें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें