अनूपपुर। शासकीय विद्यालयों में
लंबे समय से शिक्षकों की कमी के कारण विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है
साथ ही अतिथि शिक्षक नियुक्त नहीं किए जाने से भी यह समस्या बनी हुई है। ऐसा ही एक
मामला अनूपपुर जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत दैखल के ग्राम जोरातलबा में शासकीय
माध्यमिक विद्यालय का है जो एक शिक्षक के भरोसे सचांलित हो रहा है। जहां छात्रों
को सही मायने में शिक्षा नहीं मिल पा रही है। साथ ही बैठने की भी समुचित व्यवस्था
नहीं है। वहीं पेयजल और शौचालय की समस्या भी बनी हुई है। पूर्व में संचालित
विद्यालय भवन के स्थान पर नए भवन का निर्माण शिक्षा विभाग द्वारा करा दिया गया
किंतु सुविधाओं का अभाव अब भी बना हुआ है। वर्ष 2017 में शिक्षा विभाग द्वारा
अधूरे बने नवीन माध्यमिक शाला भवन का कार्य पूर्ण कराया गया था, जिसके बाद
सीपेज की समस्या दूर हो गई थी किंतु एक वर्ष बाद पुन: नवीन भवन में भी सीपेज की
समस्या शुरू हो गई। जिस वजह से टांट पट्टी में बैठने वाले छात्रों को कठिनाईयों का
सामना करना पड़ता है। बताया गया विद्यालय भवन के लिए वर्ष 2013-14 में 10 लाख की
लागत से विद्यालय भवन का निर्माण ग्राम पंचायत द्वारा कराया जा रहा था जहां गांव
के पूर्व सरपंच द्वारा राशि आहरण के बाद विद्यालय भवन को अधूरा छोड़ दिया गया था, जिसके बाद
शिक्षा विभाग द्वारा पुन: भवन मरम्मत के लिए 2 लाख रुपए की राशि से अधूरे निर्माण
को पूरा कराया गया जहां एक वर्ष बाद सीपेज की समस्या फिर से शुरू हो गई है।
जोरातलबा माध्यमिक विद्यालय में एक शिक्षक की तैनाती की गई है, जहां विद्यालय
में 42 छात्र अध्ययनरत हैं जिनमें से अधिकांश अनुसूचित जाति वर्ग के छात्र शामिल
हैं। विद्यालय में एक मात्र शिक्षक पदस्थ किया गया है, जिनके पास
प्रधानाध्यापक पद का भी कार्यभार है। जिन्हे अन्य विभागीय कार्य के लिए कभी-कभी
जाना पड़ता है। ऐसे में एक शिक्षक के द्वारा तीन कक्षाओं का संचालन किया जा रहा
है। विद्यालय प्रबंधन समिति द्वारा इस बात की जानकारी विभागीय अधिकारी को दी गई, साथ ही अतिथि
शिक्षकों की मांग भी की जा रही है किंतु अतिथि शिक्षकों भी नियुक्ति नहीं की गई।
विद्यालयों में शौचालय आवश्यक है, साथ ही स्वच्छ भारत मिशन के तहत हर विद्यालयों में शौचालय
की व्यवस्था की जा रही है किंतु जोरातलबा माध्यमिक विद्यालय में शौचालय न होने से
विद्यार्थियों को पास ही स्थित नाले में शौच के लिए जाना पड़ता है। विदित हो पूर्व
में एसईसीएल द्वारा एक शौचालय का निर्माण कराया गया था किंतु रख-रखाव व पानी के
अभाव में शौचालय उपयोग विहीन हो चुका है साथ ही विद्यालय में पेयजल की भी समस्या
बनी हुई है। जहां एक हैण्डपंप से घंटो इंतजार के बाद पानी निकलता है जिससे
विद्यार्थी अपनी प्यास बुझाते हैं। विद्यालय परिसर में छात्रों के लिए बाउंड्रीवाल
की व्यवस्था अब तक शिक्षा विभाग द्वारा नहीं की गई है। जिस वजह से विद्यार्थियों
को विद्यालय परिसर से बाहर आने पर भय बना रहता है। जिसका कारण विद्यालय परिसर के सामने
पीएमजीएसवाई सड़क बनी हुई है जिसमें हर समय छोटे-बडे वाहनों कर आवाजाही लगर रहतर
है। जिससे विद्यार्थी खेलते-खेलते स्कूल परिसर के बाहर सड़क पर चले जाते हैं जिससे
छात्रों के साथ कोई बड़ी दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित
6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...
-
अनूपपुर।पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर रेल मंडल अंतर्गत न्यू कटनी जंक्शन (एनकेजे) सी केबिन पर एनकेजे सी केबिन व एनकेजे होम सिग्नल तक डबल लाइन ...
-
अनूपपुर कोतवाली में घंटों कटता रहा बवाल. अनूपपुर। सोशल मीडिया में मैटर शेयर करने के बाद एक समुदाय विशेष के कुछ युवकों द्वारा आरोपी युव...
-
बातचीत का आडियों वायरल में महिला मित्र को गाड़ी देने की बात कहीं अनूपपुर। विधानसभा चुनाव के तीन दिन ही शेष है 17 नवंबर को मतदान होगा इस ...
-
एफएलएन मिशन के क्रियान्वयन का जिपं सीईओ ने किया निरिक्षण ,कहीं कमियां तो कहीं संतोष जनक स्थिति अनूपपुर। फाउंडेशनल लिटरेसी और न्यूमेरसी (एफ...
-
सोशल मीडिया में बायरल हुआ पत्र अनूपपुर। चुनाव में भाजपा को मिली हार के साथ जैतहरी जनपद की हार से परेशान अनूपपूर विधायक व खाद्य मंत्री बिसा...
-
अनूपपुर। डिंडौरी जिले से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में शहडोल आ रही बस पलट गई। हादसा सुबह करीब 11 बजे अनूपपुर जिले की सरई चौकी अंतर्गत बगदरा...
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें