https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 जुलाई 2018

सड़क न होने से परेशान ग्रामीण, भूस्वामी और सरपंच का फसा पेंच

अनूपपुर। अनूपपुर जनपद के ग्राम सकोला के ग्रामीण श्रमिकनगर बदरा जाने के लिए सड़क की समस्या से परेशान हैं। गांव के अंदर वर्षों से सड़क है, लेकिन वह निजी भूमि में बनी है। पहले सड़क की मरम्मत में पंचायत के कार्य पर जमीन स्वामी ने आपत्ति नहीं दर्ज की अब जबकि पंचायत पीसीसी रोड बनवाकर आवागमन की समस्या को दूर करना चाह रहा है तो कच्चे मार्ग को सीमेंटेड रोड बनाने से इंकार किया जा रहा है जिससे ग्रामीणों समेत स्कूली विद्यार्थियों को बरसात में कच्चे मार्ग में कीचड़ व पानी भरे मार्ग से आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 मुख्य सड़क से महज 100 मीटर की दूरी पर सकोला गांव के लिए जाने वाले मार्ग का यह मामला है। इस मार्ग का उपयोग ग्रामवासी करते हैं किंतु रास्ता कच्चा होने के कारण गड्ढों और बरसाती पानी की वजह से जगह-जगह पानी भराव वाले इस रास्ते में चलने के दौरान खासी दिक्कत उठानी पड़ रही है। बताया गया दूसरा मार्ग करीब 3 किमी दूरी पर है। ग्रामीणों ने कई मर्तबा पंचायत से सड़क बनवाए जाने की मांग रखी, लेकिन सड़क की समस्या सुलझाई नहीं जा रही। ग्राम पंचायत के सरपंच चोखेलाल सिंह के अनुसार यह सड़क पूर्व में ही बन गयी होता किंतु निजी भूमि होने की वजह से यहां अब तक पीसीसी मार्ग निर्माण का कार्य नहीं हो सका, जिस वजह से यहां बारिश के दिनो में कीच? का जमाव हो जाता है। वहीं मिट्टी डाले जाने के बावजूद ट्रैक्टर व भारी वाहनो के प्रवेश के कारण भी गहरे गड्ढे निर्मित हो गए हैं। इस सड़क से बदरा मुख्यालय आने के लिए सैकड़ो ग्रामीण इसी मार्ग का सहारा लेते हैं। वहीं कन्या विद्यालय व शासकीय माध्यमिक विद्यालय जाने के लिए भी विद्यार्थियों को इसी मार्ग से चलना पड़ता है जहां कीचड़ होने के कारण काफी मशक्कत के बाद स्कूली विद्यार्थी निकल पाते हैं या फिर लंबी दूरी तय कर दूसरे मार्ग से स्कूल को आना-जाना करते हैं।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...