https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 जुलाई 2018

१० वर्षो से फरार स्थाई वारंटी गिरफ्तार

अनूपपुर। थाना बिजुरी के अपराध क्रमांक ४८४/१९९८ धारा ४५७, ३८० के प्रकरण क्रमांक १२११/१९९८ के स्थाई वारंटी भारत गोंड पिता लचक गोंड निवासी घुनसुर थाना मानपुर जिला उमरिया हाल निवासी नंदगांव बिजुरी लगातार १० वर्षो से फरार चल रहा था जिसपर न्यायालय द्वारा वारंटी के विरूद्ध स्थाई वारंट जारी किया गया। जहां बिजुरी पुलिस ने ८ जुलाई को मुखबिर की सूचना पर स्थाई वारंटी भारत ङ्क्षसह गोंड को पोखरी की तरफ देखे जाने पर बिजुरी नगर निरीक्षक अरूण पांडेय ने तत्काल टीम गठित कर भेजा कर स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया गया। वहीं टीम में उप निरीक्षक सुमित कौशिक, प्रधान आरक्षक उमेश तिवारी, विनोद द्विवेदी, महिला आरक्षक विकेश्वरी ङ्क्षसह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। वहीं लंबे समय से फरार चल रहे स्थाई वारंटी को गिरफ्तार करने में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह ने टीम को पुरूस्कृत किए जाने की घोषणा की है।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...