https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 जुलाई 2018

किरर घाट चढ़ रही डंफर में शॉट-सर्किट से लगी आग



अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत 13 जुलाई की शाम जैतहरी से रेत लोड कर राजेन्द्रग्राम की ओर जा रही डंफर क्रमांक एमपी 65 जीए 4100 में किरर घाट चढ़ते समय अचानक शॉट सर्किट से आग लग गई। जो धीरे-धीरे डंफर के केबिन तक पहुंच गई। जहां आग देख डंफर चालक व परिचालक गाडी से कूद कर भाग गए। जिसके बाद आग से वाहन का इंजन एवं एक टॉयर पूरी तरह जलकर खाक हो गए। वहीं चालक द्वारा वाहन मालिक को आग लगने की सूचना दी, जहां वाहन मालिक ने तत्काल ही नपा के फॉयर बिग्रेड को इसकी जानकारी दी गई, लेकिन रात लगभग 10 बजे तक फॉयर बिग्रेड नही पहुंचा। जहां पर राहगीरो व आसपास के लोगो द्वारा अपने पास रखे पानी के बॉटलो व पेड की टहनियो एवं रेत से आग को बुझाने का प्रयास किया गया। जिसके बाद घटना स्थल से कुछ ही दूर पर संचालित मिडवे ट्रीट पुष्पराजगढ के संचालक पप्पू कुशवाहा ने डिब्बे में पानी भरकर एवं कई कई मोटर मालिको ने अपने अपने वाहनो में पानी लाकर आग बुझाने का प्रयास किए। वहीं घटना की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर राजेन्द्रग्राम थाना प्रभारी रामनाथ आर्मो सहित पुलिस स्टॉफ पहुंचा जहां अन्य लोगो के साथ पुलिस अमले ने भी आग बुझाने की मदद की।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...