https://halchalanuppur.blogspot.com

शनिवार, 14 जुलाई 2018

ग्रामीण विकास कार्यो में कसावट लाने जिपं. सीईओ का ग्रामीण क्षेत्रो में भ्रमण



अनूपपुर। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं के क्रियान्वयन में कसावट लाने के उद्देश्य से लगातार ग्रामीण क्षेत्रो का भ्रमण कर विकास कार्यो का अवलोकन कर रही है। जनपद पंचायत मुख्यालय में मैदानी अमले की बैठक कर समीक्षा करने से कार्यो में प्रगति परिलक्षित हो रही है लापरवाह एवं पदीय दायित्वों के निर्वाहन में कोताही बरतने वाले अमले पर कार्यवाही हाने से ग्रामीण क्ष्ेात्र के विकास संबंधित निर्माण कार्यो में गति व अपेक्षित श्रमिक नियोजन की दिशा में कार्य हो रहे है। स्वच्छ भारत अभियान के तहत लक्षित शत प्रतिशत शैाचालयों का निर्माण एवं उपयोग तथा प्रधानमंत्री आवास निर्माण के समय पर लक्ष्य को प्राप्त करने की सीमा के तहत कार्ययोजना अनुसार कार्यो को कराने मैदानी अमले को निर्देशित किया गया है। महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी स्कीम के तहत पौधरोपण कराए जाने की आवश्यक तैयारी प्रारंभ कर दी गई है। जिला पंचायत सीईओ ने पुष्पराजगढ जनपद के सरई, खमरौध, पडमानिया के साथ ही मैकल पर्वत श्रंख्ला से सटे गांव का भ्रमण किया। वही जनपद पंचायत अनूपपुर एवं जैतहरी के विभिन्न ग्राम पंचायतो में कार्यो का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक निर्देश प्रदान किए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

मप्र शिक्षक संघ अनूपपुर का त्रिवार्षिक निर्वाचन संपन्न, नवनिर्वाचित अध्यक्ष ने माना अभार

संजय निगम अध्यक्ष, शीलवंत तिवारी सचिव, तरुणेन्द्र  द्विवेदी कोषाध्यक्ष निर्वाचित  अनूपपुर। मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला इकाई अनूपपुर का त्रिव...