https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 जुलाई 2018

६ सूत्री मांगो को लेकर नपा कर्मचारी संघ कलमबंद हड़ताल पर

अनूपपुर/कोतमा। म.प्र. के नगर पालिका कर्मचारी संघ के प्रदेश आह्वान पर अनिश्चित कालीन कलमबंद हडताल 11 जुलाई से प्रारंभ कर दी गई। जिसमें जिले के ६ नगर पालिका व नगर परिषद के अधिकारी व कर्मचारी ११ जुलाई से कलमबंद हडताल पर बैठ गए। वहीं जिला मुख्यालय स्थित नगर पालिका अनूपपुर के अधिकारी-कर्मचारी द्वारा ११ जुलाई को मुख्य नगर पालिका अधिकारी को ज्ञापन सौंप अपनी मांगो को रखा, वहीं ११ जुलाई को अनूपपुर नगर के सभी कार्य संचालित रहे एवं आज १२ जुलाई से कमलबंद हड़ताल पर जाने की बात कही गई। वहीं नगर पालिका कोतमा में अधिकारियों कर्मचारियों ने दैनिक वेतन भोगियों, जनसेवकों, कम्प्यूटर ऑपरेटरों की मांगों के संबंध मे कर्मचारी संगठन के सभी पदाधिकारियों द्वारा अपनी 6 मांगों को लेकर वादा खिलाफी से हताश होकर अनिश्चित कालीन हडताल पर चले गए। जिसके कारण 11 जुलाई को नगर में सफाई व्यवस्था चौपट रही। म.प्र. नगर निगम, नगर पालिका कर्मचारी संघ अनूपपुर के अध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित ने बताया कि अपनी ६ सूत्रीय मांगो को लेकर 1 अगस्त 2017 से कई चरणों में आंदोलन किया, प्रदेशव्यापी हस्ताक्षर अभियान, वाहन रैली, बाबा महाकाल के ज्ञापन, एक दिवसीय काम बंद हडताल, संचनालय का घेराव तथा अनिश्चित कालीन कलम बंद हडताल हुई जिसमें 28 अप्रैल एवं 18 जून को अपनी 6 मांगों पर सहमति व आश्वासन उपरांत एक सप्ताह में आदेश जारी करने पर सहमति हुई तथा संगठन द्वारा हडताल स्थगित की गई। किंतु मांगों पर आश्वासन अनुसार विचार नहीं हुआ। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...