अनूपपुर। मध्यप्रदेश शासन की
जनहितैषी मुख्यमंत्री जनकल्याण योजना (संबल) अंतर्गत सरल बिजली बिल स्कीम एवं
मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत जिले के समस्त विधानसभा क्षेत्रों
मे आयोजित ऊर्जा अधोसंरचना विकास पर्व के अवसर पर १२२०० हितग्राहियों के ५ करो$ड ३३ लाख के
बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए। विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर का
कार्यक्रम नये पॉलिटेक्निक कॉलेज,कोतमा, पुष्पराजगढ में आयोजित किया गया।
अनूपपुर मे आयोजित कार्यक्रम के
मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन द्वारा नित नए प्रयासो के माध्यम से
पिछ$डे
लोगों को हर क्षेत्र पोषण, शिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार एवं सामाजिक सुरक्षा सभी मे सशक्त कर उनके भविष्य को
सँवारने का कार्य किया जाता रहा है और ऐसे ही किया जाता रहेगा। शासन की जन हितैषी
संबल योजना के माध्यम से सभी क्षेत्रों मे असंगठित श्रमिकों छोटे एवं सीमांत .षको
सभी को लाभान्वित किया जा रहा है। यह योजना शासन की जनहितैषी सोच की परिचायक है।
कार्यपालन यंत्री
एमपीईकेवीवीसीएल प्रमोद गेडाम ने बताया कि सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया
बिजली बिल माफी स्कीम अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर मे ५५०० लोगों के २ करोड़
३६ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र, विधानसभा क्षेत्र कोतमा मे ४००० लोगों
के १ करोड़ ७६ लाख के बिजली बिल माफी के
प्रमाण पत्र एवं विधानसभा क्षेत्र
पुष्पराजग$ढ मे
२७०० लोगों के १ करोड़ २१ लाख के बिजली बिल माफी के प्रमाण पत्र वितरित किए गए
हैं। उल्लेखनीय है कि सरल बिजली बिल स्कीम एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल स्कीम
से अब तक अनूपपुर के ३४२७२ लोगों के ४६ करो$ड ४० लाख रुपए के बिजली बिल माफ किए जा
चुके हैं। कार्यक्रम मे जिला पंचायत अध्यक्ष रूपमती सिंह, विंध्य विकास
प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रामदास पुरी,अपर कलेक्टर डॉ आर पी तिवारी, मुख्य चिकित्सा
एवं स्वस्थ्य अधिकारी डॉ.आर.पी.श्रीवास्तव,हितग्राहियों समेत एवं बड़ी संख्या मे
आम जन उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें