https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 11 जुलाई 2018

जनसंख्या स्थरीकरण को लेकर कोतमा में रैली निकाल लोगो को किया जागरूक

कोतमा। जनसंख्या स्थरीकरण के अवसर पर ११ जुलाई को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के बीएमओं डॉ. के. एल. दीवान द्वारा कोतमा अस्पताल परिसर में आशा सहयोगी एवं आशा कार्यकर्ताओं की बैठक ली। बैठक में जनसंख्या वृद्धि नियंत्रण करने हेतु आशा सहयोगिनी एवं आशा कार्यकर्ताओं को परिवार नियोजन के अस्थाई साधन एवं स्थाई साधन के बारे में जानकारी देकर हितग्राहियो को समझाईश देकर उसके उपयोग हेतु प्रेरित करने के बारे में बताया गया। तत्पश्चात रैली निकाला पूरे नगर में भ्रमण  कराया गया। कार्यक्रम में बीएमओं डॉ. के. एल. दीवान, बीपीएम अजय सोनी, लक्ष्मी वर्मा, धनंजय नवरंग सहित आशा कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी शामिल रही।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...