https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

पत्नी के सर पर लोहे के रॉड से वार कर पति ने किया हत्या का प्रयास

बिलासपुर भागते समय पुलिस ने आरोपी पति को किया गिरफ्तार
अनूपपुर चचाई थाना अंतर्गत 23 जून की शाम लगभग 7 बजे पति-पत्नी के बीच हुए विवाद पर पति मैकू उर्फ रामनिवास पनिका ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी रामकली पनिका के सर पर लोहे के रॉड से वार कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया, जिसकी सूचना पुलिस को दी गई। वहीं परिजनो ने घायल महिला रामकली को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। शिकायत के बाद पुलिस ने आरोपी पति मैकू पनिका के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत मामला पंजीबद्घ कर मामले की विवेचना में जुट गई। जहां मामले में हत्या किए जाने के प्रयास, साक्ष्य एवं मेडिकल रिर्पोट के आधार पर आरोपी पति के खिलाफ धारा 307 बढ़ाई गई। वहीं घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था जो कि 2 जनवरी को केन्द्रीय जेल रीवा से अपनी सजा काट कर घर वापस आया था। मामले की जानकारी देते हुए उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि 23 जून को मेहरबाबा मंदिर चचाई के पास निवास करने वाली रामकली पनिका ने अपने पति मैकू पनिका को बार-बार काम धंधा नही करने को लेकर तंज कसती थी और दोनो के बीच इस बात को लेकर कई बार कहासुनी हुई। जिस बात को लेकर पति मैकू पनिका की नाराजगी बढती गई और मौका पार मैकू ने अपनी रामकली के सर पर लोहे की रॉड से वार कर हत्या करने का प्रयास किया।
आरोपी पति को पुलिस ने किया गिरफ्तार

23 जून से लगातार फरार चले रहे आरोपी मैकू पनिका को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 5 जुलाई चचाई बस स्टैण्ड में घेराबंदी कर गिरफ्तार किया गया। उपनिरीक्षक सुंदर लाल तिवारी ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर मैकू कोल चचाई बस स्टैण्ड में बिलासपुर छ.ग.भागने के फिराक में था। जहां सूचना प्रधान आरक्षक रावेंद्र तिवारी, आरक्षक अशोक, विवेक मिश्रा ने तत्काल चचाई बस स्टैंड पहुंच मैकू को गिरफ्तार कर पूछताछ की गई, जिसने सुथना पुल के पास से लोहे की रॉड बरामद करते हुए उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...