https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

४० वर्षीय महिला की उसके ही घर में मिला शव

पुलिस ने दो संदिग्धो को पकड कर रही पूछताछ, मृतिका का पति मौके से है फरार

अनूपपुर। कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत परसवार के ग्राम खोलीटोला में गुरूवार १२ जुलाई की दोपहर ४० वर्षीय महिला बंतीबाई कोल पति राजू कोल की संदिग्ध अवस्था में शव घर में मिला। जहां परिजनों ने सूचना कोतवाली पुलिस को दी। शाम को मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा तैयार कर शव को पीएम के लिए जिला जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां १३ जुलाई की सुबह पीएम उपरांत शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं पुलिस ने मामले की जांच में दो संदेहियों जिनमें मृतिका की बहन व उसके पति को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। वहीं मृतिका का पति राजू कोल मौके से ही फरार बताया जा रहा है। मामले की जानकारी देते हुए कोतवाली प्रभारी कोतवाली प्रफ्फूल राय ने बताया कि संदेहियों से पूछताछ की जा रही है वहीं प्रथम दृष्टितया पति द्वारा शराब पीने के लिए पत्नी से पैसे की मांग करना सामने आया है, जहां पत्नी की मनाही के बाद पति ने पास रखे लकडी के पीढा से उसके सर पर वार किया जिससे संभवत: उसकी मौत हो गई। फिलहाल पीएम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी सामने आ सकेगी। फिलहाल पुलिस पकडे गए संदेहियों से पूछताछ करने के साथ ही फरार पति की पतासाजी में जुटी हुई है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...