https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

नपा कार्यालय के गेट में ताला लगा नपा कर्मचारी अनिश्चिकालीन हड़ताल में

पूरा शहर में कचरे के ढ़ेर में सफाई, पानी, बिजली की सुविधाएंं बंद
अनूपपुर मप्र. नगरपालिका कर्मचारी संघ के आह्वन पर नपा कर्मचारियों द्वारा ६ सूत्री मांगों को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए है। अनिश्चितकालीन काम बंद हड़ताल एवं नगर पालिका के गेट में ताला लगा कलम बंद हडताल में  होने के कारण नगरीय निकाय की सफाई, बिजली और पानी के लिए नगर वासी परेशान है। हड़ताल के नगर की सड़कों व वार्डो में कचरे का ढेर बीते दो दिनो से पड़ा हुआ है। १२ जुलाई को अनूपपुर, पसान, जैतहरी, कोतमा, अमरकंटक नगर पालिका व परिषद के कार्यालयों में काम काज ठप्प पड़ा हुआ है। कर्मचारी-अधिकारियों ने सरकार के खिलाफ नारे लगाते हुए उनकी मांगों को जल्द पूरा करने की मांग की। कर्मचारी संघ अनूपपुर के जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद नापित के अनुसार उनकी छह मुख्य मांगों में निकायों के समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सांतवें वेतनमान का लाभ दिए जाने, निकाय क समस्त कर्मचारियों को समयामान वेतनमान का लाभ दिया जाने, नगरपालिकाओं, नगरपरिषदों में कार्यरत सितम्बर 16 तक कार्यरत समस्त दैनिक वेतनभोगियों को स्थायीकर्मी योजना का लाभ, निकायों के सेवाभर्ती नियमों में कम्प्यूटर ऑपरेटरों के पद को समाहित किए जाने, निकायों में कार्यरत सामुदायिक संगठनों

को वर्तमान तक नियमित नहीं किया गया है, जबकि निकायों के सेवाभर्ती नियमों में उनके पदों का समावेश वर्ष 15 में किया जा चुका है तथा निकायों के स्थापना व्यय की सीमा 65 प्रतिशत के स्थान पर 70 प्रतिशत किया जाना शामिल हैं। 
वार्डो में पानी के लिए तरसे वार्डवासी

निकाय अधिकारियों व कर्मचारियों की हड़ताल में अनूपपुर नगरपालिका में हड़ताल का व्यापक असर दिखा। गुरूवार को पानी के लिए नगरवासी त्रस्त नजर आए। हड़ताल में नगरपालिका के सप्लाय पानी टैंकर के भरोसे जीवन निर्वहन करने वाले लोगों के घर पानी की आपूर्ति नहीं हो सकी। पानी के लिए लोग एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक दिनभर दौड़ लगाते नजर आए। यहीं हाल बिजुरी नगरपालिका में भी नजर आया, कोल खदानों के कारण पानी की समस्या से जूझ रहे वार्डवासियों को आज बिना पानी ही दिन गुजारना पड़ा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दपूमरे के महाप्रबंधक से अनूपपुर को अपेक्षाएं : अनूपपुर से डिंडोरी मंडला होकर नैनपुर तक नई रेल लाइन

चेन्नई, मुंबई तक नियमित ट्रेन, करोना काल के बाद बंद ट्रेनों का ठहराव व नियमित करने की मांग अनूपपुर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के महा...