https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

अनिमितता मामले में उपयंत्री अंशुल एवं सचिव कुंजी लाल को कारण बताओं नोटिस जारी

अनूपपुर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सलोनी सिडाना ने वित्तीय अनियमितता एवं कार्य में लापरवाही, मनमानी एवं अपने पदीय दायित्वो का निर्वहन नही किए जाने को लेकर जनपद पंचायत पुष्पराजगढ़ के ग्राम करनपठार के उपयंत्री अंशुल अग्रवाल एवं सचिव कुंजी लाल चौकसे को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है। जानकारी के अनुसार स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत निर्माण करने एएसी ब्लॉक क्रय किया गया है, जिसकी जांच हेतु नमूना मॉ नर्मदा टेस्टिंग एंड रिसर्च लेबोरेट्रीज जबलपुर भेजा गया था जहां जांचोपरांत उक्त सामग्री न्यूनतम श्रेणी का पाया गया तथा कम्प्रेसिव स्ट्रेंथ आवश्यक लिमिट से कम था। जिसके कारण जिपं. सीईओ ने वित्तीय अनियमितता, कार्य के प्रति लापरवाही, मनमानी व अपने पदीय दायित्वो का गलत उपयोग किए जाने पर उपयंत्री अंशुल अग्रवाल एवं सचिव  कुंजी लाल चौकसे को 23 जुलाई को प्रात: 9.30 बजे उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने तथा अनुपस्थिति की दशा अथवा समाधानकारण जवाब न होने की स्थिति में अनुशासनात्मक कार्यवाही की निर्देश दिए गए है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

सेट्रल बैंक के प्रबंधक और लेखापाल पर पांच वर्ष आठ माह बाद धोखाधड़ी मामला पर दर्ज

अनूपपुर ।   मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले में स्थापित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जनजाति विश्वविद्यालय लालपुर, अमरकंटक के परिषर में संचालित सेंट्रल...