https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

कैशबैक व इनाम का लालच कर पेटीएम से की धोखाधड़ी

,सायबर के प्रयासो से वापस राशि हुई वापस

अनूपपुर कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत निवास करने वाले मयंक अग्रवाल ने 30 जून को एसपी कार्यालय पहुंच लिखित शिकायत करते हुए २३ जून को मेरे मोबाइल नंबर में किसी अज्ञात व्यक्ति का कॉल आया जिसने अपने आपको को पेटीएम ऑनलाईन शॉपिंग सेंटर का बताते हुए पेटीएम से ऑनलाईन शॉपिंग पर कैस बैक व ईनाम देने का लालच दिया और लालच में आकर मैने 4 हजार 68 रूपए का समान आर्डर कर उसके बताए पेटीएम खाते में रूपए ट्रांसफर कर दिया।  जिसके बाद न तो मुझे कोई कैश बैक आया और न ही मुझे कोई समान मिला तथा 23 जून से मेरे द्वारा लगातार उस नंबर पर कॉल करने पर वह नंबर भी बंद बता रहा है। शिकायत के बाद पुलिस अधीक्षक ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए सायबर सेल के माध्यम से जांच कराई गई। जांच में प्रार्थी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबर का लोकेशन उत्तरप्रदेश बताया तथा उक्त राशि को विभिन्न ऑनलाईन ट्रांजेक्शनो के माध्यम से राशि ट्रांसफर करते हुए एसबीआई शाखा कोलकाता में जमा कराई गई। जिसके बाद एसबीआई अनूपपुर के साथ सामाजस्य बनाते हुए उक्त खाते में होल्ड कराया गया तथा प्रभारी सायबर सेल आरक्षक राजेन्द्र प्रसाद अहिरवार की मेहनत, लगन एवं सूझबूझ से कार्य करते हुए प्रार्थी मयंक को उसका पूरा पैसा 6 जुलाई को वापस दिलाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बस और ऑटो भिड़ंत 3 मृत 5 घायल, मृतक एक ही गांव के, बस चालक गिरफ्तार

अनूपपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के किरर गांव में बस और ऑटो की जोरदार भिड़ंत से ऑटो में सवार दो महिला एवं एक पुरूष की मौके पर ही मृत्यु हो गई। ...