https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 6 जुलाई 2018

स्वरोजगार योजना के प्रकरणों का निराकरण ३० जुलाई के पूर्व करे

प्रमुख सचिव उद्योग ने की स्वरोजगार योजनाओं की समीक्षा
अनूपपुर। विभिन्न विभागों द्वारा संचालित स्वरोजगार योजनाओं के क्रियान्वयन के लियें विभागी अधिकारी तथा बैंकर्स संमन्वय बना कर स्वरोजगारी आवेदकों को हितलाभ दिलाना सुनिश्ििचत करें केन्द्र एवं राज्य शासन की प्रवर्तित योजनाओं का सफल क्रियान्वयन कर लक्ष्य को प्राप्त करना सभी का उद्ेश्य होना चाहियें ताकि युवाओं को उद्योग, धंधे के माध्यम सें स्वाबलंबी बनाया जा सकें। उक्ताशय के विचार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव वी.एल. कान्ताराव ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों तथा बैंकर्स के बैठक में दियें इस अवसर पर कलेक्टर अनुग्रह पी जिला व्यापार उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक,एलडीएमपी.सी.पाण्डेय सहित विभिन्न हितग्राही मूलक योजनाओं का संचालक करने वाले विभागीय अधिकारी तथा बैंकर्स उपस्थित थें।
प्रमुख सचिव ने की उद्यमियों से चर्चा
बैठक के पूर्व प्रमुख  सचिव ने जिलें में उद्योग स्थापना के इच्छुक के व्यवसाईयों के साथ बैठक कर चर्चा की तथा उनके प्रश्नों के समाधान कारक जवाब दियें आपने उद्यमियों को उद्योग स्थापना के लियें प्रेरित किया।
औद्योगिक क्षेत्र तथा नवनिर्मित उद्योग कार्यालय का किया अवलोकन

सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग के प्रमुख सचिव बी.एल.कांताराव ने गुरूवार  को एक दिवसीय जिला प्रवास के दौरान आरक्षित औद्योगिक क्षेत्र स्थल का मौका मुआयना किया साथ ही जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र कार्यालय के नवनिर्मित भवन का भी अवलोकन कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दियें। इस दौरान कलेक्टर अनुग्रह पी विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...