https://halchalanuppur.blogspot.com

गुरुवार, 5 जुलाई 2018

विद्युत क्षमता वृद्वि के लिये जैतहरी, वेंकटनगर में विद्युत प्रवाह रहेगा अवरूद्घ



अनूपपुर। कार्यपालन अभियंता म.प्र.पू.क्षे.वि.वि.कं.लि. मि.प्रमोद गेडाम ने बताया कि ३३/११ के.व्ही. उपकेन्द्र जैतहरी में पावर ट्रान्सफार्मर क्षमता वृद्वि के कार्य कराये जाने कारण ६ जुलाई को सुबह ६ बजे से सांय ७ बजे तक विद्युत प्रवाह अवरूद्घ रहेगा इस कार्य के कारण उक्त उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही. फीडर एवं ३३/११ के.व्ही. वेंकटनगर उपकेन्द्र से निकलने वाले सभी ११ के.व्ही.फीडर बन्द रहेगें। इसके कारण जैतहरी, वेंकटनगर एवं अन्य ग्रामों का भी विद्युत प्रवाह बन्द रहेगा। सम्मानीय उपभोक्ताओं को होने वाली असुविधा के लिये खेद है। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

महिलाओं की प्रगति देखकर कांग्रेस पचा नहीं पा रहीं हैं और नारी शक्ति का अपमान कर रहें हैं- सांसद हिमाद्री सिंह

नारी शक्ति का अपमान पर माफी मांगे कांग्रेस के अध्यक्ष  अनूपपुर। मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश की महिल...