https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 जुलाई 2018

खोडरी-खोसरा रेलवे ट्रेक पर चट्टान धसकने से तीन यात्री ट्रेने हुई रद्द

अनूपपुर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर के बिलासपुर-कटनी रेल सेक्शन पर 9 जुलाई सोमवार की सुबह ४.५२ बजे खोड्री-खोंसरा के मध्य अप लाईन पर पहडा धसक जाने से चट्टाने रेलवे ट्रैक पर आ गिरी। जिसके कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह प्रभावित हो गया। रेलवे ट्रैक के प्रभावित होने के कारण इस मार्ग से गुजरने वाली तीन यात्री ट्रेनो को रद्द कर दिया गया। जबकि लंबी दूरी तय करने वाली अधिकांश यात्री ट्रेने लेट रही। वहीं चट्टान धसकने से पत्थर ट्रैक पर गिरा और गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना से बची एवं गोंदिया-बरौनी एक्सप्रेस ट्रेन को भवनारटंक रेलवे स्टेशन पर ही रोक दिया गया था। घटना की सूचना पर बिलासपुर की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर मशीनों के माध्यम से पत्थर को हटाया गया। वहीं तीन यात्री ट्रेनों के रद्द कर दिया गया इस बीच यात्रियों को घंटों परेशानी उठानी पड़ी। बिलासपुर रेल मुख्यालय के अनुसार लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह 9.30 बजे रेलवे ट्रैक से पत्थरों को हटा यातायात को बहाल किया गया। फिलहाल बिलासपुर-कटनी रूट पर ट्रेनों की आवाजाही बहाल कर दी गई।
तीन यात्री ट्रेने हुई रद्द 
बिलासपुर-कटनी रेल मार्ग पर खोड्री-खोंसरा के बीच अप लाईन पर चट्टान के धसकने से ट्रेनों का आवागमन लगभग ४ घंटे प्रभावित रहा, वहीं तीन यात्री ट्रेनो को रद्द कर दिया गया, जिसमें बिलासपुर-पेंड्रारोड तथा पेंड्रारोड-बिलासपुर मेमू, बिलासपुर-कटनी लोकल को उस्लापुर में रद्द, शहडोल-अम्बिकापुर तथा अम्बिकापुर-शहडोल यात्री ट्रेन रद्द रही। इसी तरह घटना को देखते हुए शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस को बिलासपुर से अनूपपुर तक पेसेंजर के रूप में चलाया गया। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...