https://halchalanuppur.blogspot.com

सोमवार, 9 जुलाई 2018

चोरी करते २ एवं आम्र्स एक्ट के एक आरोपी को किया गया गिरफ्तार

अनूपपुर बिजुरी थाना क्षेत्र अंतर्गत ९ जुलाई को शीतल धारा सीडीएस के पीछे कुछ लोगो द्वारा चोरी किए जाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी आफताब आलम उर्फ टीपू मुसलमान पिता मो. युसुफ मुसलमान उम्र ४० वर्ष निवासी घोडा दफाई बिजुरी एवं अंकित सिंह पिता विन्धेश्वरी ङ्क्षसह उम्र २५ वर्ष निवासी ग्राम सूखा ब्यौहारी हाल निवासी भालूगुडार बिजुरी को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से लोहे की राड, सरिया एवं अन्य सामग्री कीमत लगभग ३ हजार रूपए नगद जब्त की गई। नगर निरीक्षक अरूण पांडेय ने बताया कि दोनेा आरोपी चोरी के दौरान रोकने पर कॉलरी में तैनात सुरक्षा प्रहरियों के साथ मारपीट कर भागने का प्रयास किया गया। जहां पुलिस ने दोनो आरोपियो को गिरफ्तार करते हुए उनके खिलाफ धारा ३७९, ३३२, ३४ के तहत मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई है। वहीं घटना के दौरान ही मुखबिर की सूचना पर ९ जुलाई को ही २९ वर्षीय युवक अद्रीलाल कोल पिता भैयालाल कोल निवासी खोंगापानी थाना झागराखांड द्वारा शीतला धारा रोड के पास हथियार चमका राहगीरो को डराने व धमकाने की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार करते हुए आरोपी अद्रीलाल के खिलाफ २५ बी आम्र्स एक्ट के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई। उक्त कार्यवाही में बिजुरी नगर निरीक्षक अरूण पांडेय एवं उप निरीक्षक सुमित कौशिक, सहायक उप निरीक्षक आर.एन. चौबे, प्रधान आरक्षक विनोद द्विवेदी, आरक्षक राहुल प्रजापति, अनिल की भूमिका सराहनीय रही। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड खोंगसरा एवं भनवारटंक के बीच मालगाड़ी के 23 डिब्बे उतरे पटरी से, यातायात प्रभावित

6 यात्री गाड़ियों को किया रद्द, 9 गाड़ियों का मार्ग किया परिवर्तित एवं 4 बीच रास्ते में रद्द अनूपपुर। बिलासपुर-अनूपपुर रेलखंड के छत्तीसगढ़ के ...