अनूपपुर। मुख्यमंत्री जन कल्याण ( संबल) योजना २०१८ के तहत पंजीकृत असंगठित
श्रमिको के मासिक बिलो को सरल करने हेतु
सरल बिजली बिल योजना एवं इन उपभोक्ताओं के साथ बीपीएल उपभोक्ताओं हेतु मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी योजना २०१८ का शुभारंभ माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आज ०३ जुलाई को दशहरा मैदान भोपाल में किया गया। इस कार्यक्रम के सीधे प्रसारण हेतु म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. द्वारा चारो ब्लॉक में सीधे प्रसारण की व्यवस्था की गई। विकासखंड अनूपपुर में स्वसहायता भवन, विकासखंड कोतमा में सामुदायिक भवन,विकासखंड जैतहरी में सामुदायिक भवन एवं विकासखंड पुष्पराजग$ढ में सामुदायिक भवन में कार्यक्रम का सीधा प्रसारण किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक रामलाल रौतेल ने कहा शासन गरीबों के उत्थान
एवं उन्हें सशक्त करने के लिए प्रतिबद्घ है। शासन द्वारा गरीबों को आवास देने के
लिए, शिक्षा के लिए, स्वास्थ्य के लिए विपरीत परिस्थितियों में
परिवार को सम्बल प्रदान कर विकास की मुख्यधारा में लाने का प्रयास सतत किया जा रहा
है। इसी क्रम में आज सरल बिजली बिल योजना एवं मुख्यमंत्री बिजली बिल माफी योजना के
माध्यम से गरीब परिवारों के बिजली बिल को माफ कर उन्हें विकास की राह से जो$डने का कार्य किया गया है।
योजना अभी भी प्रगतिरत पंजीयन कराकर लें लाभ - श्री गेडाम
कार्यपालन अभियंता म.प्र. पू.क्षे .वि .वि. क. लि. श्री गेडाम ने बताया कि
जिले के १५०८९ हितग्राहियों को ६ करोड ५१ लाख के बिजली बिल का लाभ इन योजनाओ के
फलस्वरूप हुआ है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री बकाया बिजली बिल माफी स्कीम २०१८ के
लिए उपभोक्ता का बीपीएल श्रेणी या असंगठित श्रमिक श्रेणी में शासन के संबंधित
विभाग मे पंजीयन होना आवश्यक है।सरल बिजली बिल स्कीम के लिए उपभोक्ता का असंगठित
श्रमिक श्रेणी में शासन के श्रम विभाग में पंजीयन होना आवश्यक है। योजनाओ का लाभ
लेने के लिए समस्त पात्र उपभोक्ता बीपीएल कार्ड, बिजली बिल की कॉपी, श्रमिक पंजीयन की जानकारी, परिवार की समग्र आईडी के साथ शिविर में या
नजदीकी वितरण केंद्र में जाकर अपना नामांकन करवा सकते है। श्री गेडाम ने
उपभोक्ताओं से अपील की है कि योजनाओ का ज्यादा से ज्यादा लाभ लेने हेतु निर्धारित
समयावधि मे जल्द से जल्द अपना नामांकन कराएं। जिले के चारों विकासखंडों में म.प्र.
पू.क्षे.वि.वि.क.लि. द्वारा कार्यक्रम आयोजित कर हितलाभ के प्रमाणपत्र का वितरण
किया गया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री के भोपाल से प्रसारित उदबोधन के सजीव प्रसारण
के श्रवण एवं दर्शन की व्यवस्था की गयी थी। कार्यक्रम में उपस्थित जनप्रतिनिधि,विद्युत विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारियों के
साथ हितग्राहियों एवं आम जनो ने
मुख्यमंत्री जी के उदबोधन को सुना एवं देखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें