पुष्पराजगढ़। संबल योजना अंतर्गत सरल बिजली बिल एवं मुख्यमंत्री बकाया बिजली
बिल माफी स्कीम के तहत असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों एवं गरीबो के लिए मध्यप्रदेश
शासन द्वारा एक अभूतपूर्व योजना द्वारा हितग्राहियों को उक्त
योजना का लाभ दिलाया
गया एवं हर माह सिर्फ मात्र 200 ही फिक्स करके हर घर मे बिजली उपलब्ध कराकर हर घर
मे उजाला किया जाएगा एवं पूर्व का बकाया बिल मुख्यमंत्री द्वारा माफ कर दिया गया
है उक्त कार्यक्रम भोपाल से सीधा प्रसारण किया गया संबल कार्यक्रम में लगभग
हितग्राही लाभान्वित हुए जिन्हें अतिथियों द्वारा बिजली बिल माफी प्रमाण पत्र
बितरण किया गया कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के बिधायक फुन्देलाल
सिंह मार्को पूर्व बिधायक सुदामा सिंह सिंग्राम किसान मोर्चा के अध्यक्ष नर्मदा
सिंह पूर्व जनपद अध्यक्ष इंद्राणी सिंह मंडल अध्यक्ष राजेन्द्र चतुर्वेदी मनोज जैतवार
प्रमोद सिंह मुन्ना लाल गुप्ता जितेंद्र तिवारी सहायक अभियंता अखिलेश पाटीदार
कनिष्ठ अभियंता मंटू रहे।
सरकार की सराहनीय पहल
सुदामा सिंह द्वारा अपने उदबोधन मे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री
की इस सरल बिजली बिल एवं बकाया बिल माफी योजना व सौभाग्य योजना जैसी अभूतपूर्व योजना लाकर हितग्राहियो को सीधा लाभ
दिया गया सरकार की सकारात्मक पहल और जन कल्याण योजना का हितग्राहियो को लाभ
पहिचाने की जो पहल की गई एवं प्रधानमंत्री मंत्री आदर्श ग्रामो का चयन कर प्रत्येक
टोले मजरों में हर घरों में बिजली लगाया गया
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लगभग 5000 परिवारों का बिजली
बिल न चुका पाने के कारण उनके घरों के कनेक्शन बंद पड़े है ?से परिवारों का सरकार द्वारा जो चिंता की गई ?से योजनाओ का मैं स्वागत करता हूं। और ऐसे यसस्वी
मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। जो गरीब मजदूरों के दुख दर्द को समझ कर उनके
घरों के बिजली बिल को माफ कर उनके घरों का बिल मात्र 200 माह लेकर उनके घरों का
उजाला करेंगे। 360 निराकरण 12 लाख साठ हजार हितग्राहियो को प्रमाण पत्र नवीन
मेम्रोट मिंटू कुमार संतोष सारदे संतोष सोनवानी प्रवीण सिंह रामाधार द्विवेदी
अवधेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें