

सरकार की सराहनीय पहल
सुदामा सिंह द्वारा अपने उदबोधन मे मध्यप्रदेश की भाजपा सरकार एवं मुख्यमंत्री
की इस सरल बिजली बिल एवं बकाया बिल माफी योजना व सौभाग्य योजना जैसी अभूतपूर्व योजना लाकर हितग्राहियो को सीधा लाभ
दिया गया सरकार की सकारात्मक पहल और जन कल्याण योजना का हितग्राहियो को लाभ
पहिचाने की जो पहल की गई एवं प्रधानमंत्री मंत्री आदर्श ग्रामो का चयन कर प्रत्येक
टोले मजरों में हर घरों में बिजली लगाया गया
पुष्पराजगढ़ क्षेत्र के लगभग 5000 परिवारों का बिजली
बिल न चुका पाने के कारण उनके घरों के कनेक्शन बंद पड़े है ?से परिवारों का सरकार द्वारा जो चिंता की गई ?से योजनाओ का मैं स्वागत करता हूं। और ऐसे यसस्वी
मुख्यमंत्री को मैं धन्यवाद देता हूं। जो गरीब मजदूरों के दुख दर्द को समझ कर उनके
घरों के बिजली बिल को माफ कर उनके घरों का बिल मात्र 200 माह लेकर उनके घरों का
उजाला करेंगे। 360 निराकरण 12 लाख साठ हजार हितग्राहियो को प्रमाण पत्र नवीन
मेम्रोट मिंटू कुमार संतोष सारदे संतोष सोनवानी प्रवीण सिंह रामाधार द्विवेदी
अवधेश वर्मा एवं अन्य कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें