अनूपपुर। राज्य शासन के आदेशानुसार नागरिकों की निजी व सार्वजनिक समस्याओं, शिकायतों, मांग आवेदनों और बीमारी के उपचार व अन्य
प्रकार की सहायता आवेदनों के त्वरित निराकरण हेतु हर सप्ताह मंगलवार के दिन
साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। आम नागरिको ने जनसुनवाई का
महत्व पहचाना है। जन-सुनवाई के माध्यम से अधिकारियों द्वारा नागरिकों की समस्याओं
को सुनकर तत्काल उनका निराकरण किया जाता है। जन-सुनवाई में कई फरियादियों की
समस्यायें सुनी गईं। आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निराकरण कर सुशासन की अवधारणा
पर अनूपपुर में अमल किया जा रहा है। अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जिलेभर से
आये आवेदकों की समस्याओं का त्वरित निदान किया। जन सुनवाई के दौरान विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
जनसुनवाई में जनपद पंचायत पुष्पराजग$ढ ग्राम लीला टोला निवासी सन्तु सिंह पिता
झंगा सिंह ने शाखा -तुलरा के बीसी के द्वारा गलत राशि आहरण किये जाने के संबंध में, ग्राम छलका टोला तहसील अनूपपुर निवासी सुभाष
चौधरी पिता शंभू चौधरी ने शासकीय भूमि पर बने प्रार्थी के पुस्तैनी मकान को वन
भूमि विभाग को तोडने से रोके जाने के संबंध में, कोतमा वार्ड नं० ०६ निवासी रानी गुप्ता पति
लक्ष्मीनारायण गुप्ता ने असहाय महिला एवं बच्चों के कल्याण हेतु आर्थिक सहायता
दिलाये जाने के संबंध में, अनूपपुर वार्ड
नं. ११ निवासी शैलेन्द्र सिंह राजपूत ने शासकीय भूमि में अवैध अतिक्रमण रोके जाने
के संबंध में, अनूूपपुर निवासी
वार्ड क्र १० निवासी मुकेश सिंह पिता स्व. श्री राजेश्वर सिंह ने विगत दो माह मई
जून से वेतन न मिलने के संबंध में अपर कलेक्टर डॉ आर.पी. तिवारी ने जनसुनवाई में
उपस्थित संबधित अधिकारियों को आवश्यक निदान करने के निर्देश दियें साथ ही दूरभाष के माध्यम से भी मैदानी अमलों को निर्देशित
किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें