https://halchalanuppur.blogspot.com

शुक्रवार, 13 जुलाई 2018

ईवीएम एवं वीवीपीएटी के जनजागरूकता हेतु तीनों विधानसभा में रथ के माध्यम से होगा प्रचार प्रसार

अनूपपुर। मतदाता जनजागरूकता के लिए मोबाईल वाहन के माध्यम से ईवीएम एवं वीवीपीएटी के मॉडल जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रो के सभी मतदान केन्द्रो, सार्वजनिक स्थलो, बाजार, बस स्टैण्ड एवं जनता के समागम स्थलो पर प्रदशर््िात कर ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. के सम्बन्ध में आम जनता को जानकारी प्रदान करने जनजागरूकता रथ विधानसभा क्षेत्र अनूपपुर के विभिन्न मतदान केन्द्रो के क्ष्ेात्रो में ई.व्ही.एम. एवं वी.वी.पी.ए.टी. के मॉडल हेतु भ्रमण पर रवाना किया गया। विधानसभा कोतमा में ०८ दिवसअनूपपुर में १० दिवस एवं पुष्पराजगढ में १२ दिवस का रूट चार्ट अनुसार प्रदर्शन सम्बंधित एस.डी.एम.के मार्गदर्शन में कराये जाने के निर्देश दिये गये है। अनूपपुर विधानसभा के लिए बी.आर.सी. जैतहरी डी. आर. बांधव व बी.आर.सी अनूपपुर दीपक पाण्डेय को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

2.29 करोड के गवन के मामलें में उपसंचालक कृषि एनडी गुप्ता की अग्रिम जमानत खारिज

अनूपपुर। विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम पंकज जैसवाल की न्यायालय ने कृषि विभाग में हुए 02 करोड 29 लाख के गवन के मामलें में उपसंचाल...