https://halchalanuppur.blogspot.com

बुधवार, 4 जुलाई 2018

स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा की लचर व्यवस्था पर कोतमा नगर रहा पूरी तरह से बंद

युवा शक्ति संगठन ने निकाली रैली, चुनाव के बहिष्कार के लगाए नारे
अनूपपुर कोतमा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाली एवं विकासखंड के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर डॉक्टरों व संसाधनों की कमी को लेकर 4 जुलाई बुधवार को युवा शक्ति संगठन के आह्वान पर कोतमा नगर पूरी तरह से बंद रहा। जहां संगठन द्वारा स्वैच्छिक किए गए बंद में नगर के लगभग शत प्रतिशत व्यापारियों ने बंद का समर्थन कर अपनी व्यापारिक प्रतिष्ठानें बंद रखी। इस दौरान युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने नगर की गलियों व मुख्य मार्गो पर रैली निकाल कोतमा बीमार एवं चुनाव के बहिष्कार के नारे लगाएं। नगर बंद की सूचना पर एसडीओपी कोतमा सहित थाना प्रभारी सहित पुलिस बल गांधी चौक पहुंच सुरक्षा व्यवस्था के लिए तैनात होकर नगर की की गतिविधियों पर निगरानी रखे रहे। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं व व्यापारियों ने मांग की थी कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र कोतमा के साथ आसपास के ग्रामीण अचंलों में संचालित स्वास्थ्य केन्द्र से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराया जाए। जिससे नगर व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों की जनता को समुचित स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध हो सके। युवा शक्ति संगठन के कार्यकर्ताओं ने सुबह ८ बजे से ही नगर के मुख्य गांधी चौक पर एकत्रित होकर शांतिपूर्ण तरीके से विरोध प्रदर्शन प्रारंभ कर दिया था। कार्यकर्ताओं ने बताया कि पूर्व में शहडोल संसदीय क्षेत्र के सांसद ज्ञान सिंह को पत्र सौंप डॉक्टरों की व्यवस्था तथा एंबुलेंस वाहन सुविधा प्रदान किए जाने की मांग की थी। जिसमें सांसद ज्ञान सिंह ने 15 दिनों का आश्वासन दिया था, लेकिन दो माह गुजर जाने के बाद भी कोई व्यवस्थाएं नहीं बन सकी।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

दोहरे हत्याकांड का का खुलासा: एक प्रेमिका दो प्रेमी बना हत्या का कारण

नबालिक सहित दो गिरफ्तार, भेजे गये न्यायिक अभिरक्षा  अनूपपुर। एक प्रेमिका दो प्रेमी के विवाद में एक प्रेमी युवक ने अपने नाबालिग साथी के साथ म...